पीसीएस (Pcs) में कौन कौन सी पोस्ट होती है | PCS Me Kon Kon Si Post Hoti Hai यदि आपके मन में भी यह सवाल आ रहा है तो इस लेख को आप पूरा अंत तक पढ़ें ताकि आपको संपूर्ण जानकारी मिल सके क्योंकि इस लेख में PCS से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां दी गई है।
अक्सर लोगों के मन में पीसीएस से संबंधित तरह-तरह के सवाल आते हैं तो आज इस लेख के माध्यम से उन सभी सवालों का जवाब देने का प्रयास किया गया है जो आपके मन में पीसीएस से संबंधित सवाल आ सकते हैं।
पीसीएस (PCS) के तहत उपमंडल, मंडल, जिला और राज्य स्तर पर विभिन्न पदों पर भर्ती राज्य सिविल सेवा परीक्षा द्वारा की जाती है। एक पीसीएस (PCS) अधिकारी की भूमिका राजस्व प्रशासन और कानून व्यवस्था के पर्यवेक्षण से शुरू हो सकती है।
कई लोग ऐसे भी हैं जो एक आईएएस अधिकारी (IAS Officer) और पीसीएस अधिकारी (PCS Officer) के बीच वास्तविक अंतर को नहीं जानते हैं, तो आज हम आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के बीच के अंतर (Different) पर भी चर्चा करेंगे।
इस लेख के ज़रिए हम आपको बताएंगे कि पीसीएस अधिकारी की भर्ती कैसे की जाती है और राज्य पीसीएस के तहत ऊपर से नीचे तक विभिन्न पद क्या हैं? तोचलिए अब हम जानते हैं कि “पीसीएस (Pcs) में कौन कौन सी पोस्ट होती है” (PCS Me Kon Kon Si Post Hoti Hai)
Table of Contents
पीसीएस (PCS) में कौन कौन सी पोस्ट होती है | PCS ME KON KON SI POST HOTI HAI
पीसीएस के अंतर्गत बहुत सारे पोस्ट होते हैं जिसमें से राज्य पीसीएस के अंतर्गत पोस्टों की सूची नीचे दिए गए हैं।
राज्य पीसीएस (PCS) के तहत ऊपर से नीचे तक विभिन्न पदों की सूची निम्नलिखित हैं। :-
1. Assistant Employment Officer (सहायक रोजगार अधिकारी)
2. District Food Marketing officer (जिला खाद्य विपणन अधिकारी)
3. Assistant Sugar Commissioner (सहायक चीनी आयुक्त)
4. Deputy Secretary Madhyamik Shiksha (उप सचिव माध्यमिक शिक्षा)
5. Statistical Officer (सांख्यिकी अधिकारी)
6. District Handicapped Welfare Officer (जिला विकलांग कल्याण अधिकारी)
7. District Youth Welfare and Pradesh Vikas Dal Officer (जिला युवा कल्याण एवं प्रदेश विकास दल अधिकारी)
8. District Backward Class Welfare Officer (जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी)
9. Commercial Tax Officer (वाणिज्यिक कर अधिकारी)
10. District Commandant Home guards (जिला कमांडेंट होमगार्ड)
11. Jail Superintendent (जेल अधीक्षक)
12. Assistant Commissioner (Commercial Tax) (सहायक आयुक्त)
13. Designated Officer (मनोनीत अधिकारी)
14. Senior Lecturer Diet (वरिष्ठ व्याख्याता आहार)
15. District Programme Officer (जिला कार्यक्रम अधिकारी)
16. Assistant Labor Commissioner (सहायक श्रम आयुक्त)
17. Assistant Director Industries (Marketing)
18. Assistant Controller (Legal Measurement) (Grade-1)
19. District Audit Officer (Rev. Audit)
20. District Administrative Officer (जिला प्रशासनिक अधिकारी)
21. District Basic Education Officer BSA /Associate
22. District Cane Officer, U.P. Ag. Service Group “B” (Dev. Branch)
23. District Horticulture Officer Grade-1/Supdt. Govt. Garden
24. District Horticulture Officer Grade-2
25. District Probation Officer (जिला परिवीक्षा अधिकारी)
26. Assistant Prosecuting Officer (Transport)
27. Sub Registrar (उप पंजीयक)
28. Regional Employment Officer (क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी)
29. Accounts Officer (Local Bodies)
30. Executive Officer Grade-I /Assistant Nagar Ayukta
31. Assistant Employment Officer (सहायक रोजगार अधिकारी)
32. District Handicapped Welfare Officer (जिला विकलांग कल्याण अधिकारी)
33. Manager (Marketing and Economic Survey) Small Industries
34. Manager (Credit) Small Industries
35. Superintendent Jail. Passenger/Goods Tax Officer
36. Additional District Development Officer (Sw) ADDO
37. Supply Officer Grade-2 (आपूर्ति अधिकारी ग्रेड -2)
38. Accounts Officer (Nagar Vikas)
39. Block Development Officer BDO (प्रखंड विकास अधिकारी बीडीओ)
40. Executive Officer (Nagar Vikas)
41. Sugar Commissioner (चीनी आयुक्त)
42. Cane Inspector and Assistant (गन्ना निरीक्षक और सहायक)
43. District Social welfare Officer DSWO (जिला समाज कल्याण अधिकारी डीएसडब्ल्यूओ)
44. Assistant Regional Transport Officer (सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी)
45. District Panchayat Raj Officer (जिला पंचायत राज अधिकारी)
46. District Savings Officer (जिला बचत अधिकारी)
47. Deputy Collector (उप समाहर्ता)
48. Deputy Superintendent of Police DSP (पुलिस उपाधीक्षक डीएसपी)
49. District Commandant Home guards (जिला कमांडेंट होमगार्ड)
50. Naib Tehsildar (नायब तहसीलदार)
51. District Backward Class Welfare Officer (जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी)
52. Area Rationing Officer (क्षेत्र के राशनिंग अधिकारी)
53. Deputy Secretary (Housing and Urban Planning)
54. EOPR (ईओपीआर)
55. Assistant Commissioner (Commercial Tax) ACCT
56. District Food Marketing Officer (जिला खाद्य विपणन अधिकारी)
57. Commercial Tax Officer (वाणिज्यिक कर अधिकारी)
58. Treasury officer/Account officer (Treasury)
59. Accounts Officer (Treasury)
सभी पदों पर भर्तियां एक ही वर्ष में नहीं की जाती हैं। यह राज्य सरकार पर निर्भर करता है कि वे किन पदों पर भर्ती करना चाहते हैं, हम उम्मीदवारों को नवीनतम अपडेट के लिए राज्य पीसीएस की आधिकारिक वेबसाइट की जाँच करते रहने का सुझाव देते हैं।
आज के इस लेख के माध्यम से हम जानने वाले है कि पीसीएस में कौन कौन सी पोस्ट होती है” (PCS Me Kon Kon Si Post Hoti Hai) तो आप इस लेख को पूरा अंत तक ऊपर से लेकर पढ़ें ताकि आपको सभी प्रकार की जानकारी अच्छे से समझ में या जाए।
यह भी पढ़ें :-बीएसएफ की सैलेरी कितनी है?
पीसीएस अधिकारी कैसे बने | How To Become PCS Officer?
पीसीएस (PCS) अधिकारी बनने के लिए अभ्यर्थी को राज्य संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षा में भाग लेना होगा। यह परीक्षा तीन चरणों में सम्पन्न होती है-
- प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination)
- मुख्य परीक्षा (Main Examination)
- साक्षात्कार (Interview)
प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination)
क्र०सं० | प्रश्न पत्र | प्रश्नों की संख्या | अंक | समय |
1 | सामान्य अध्ययन प्रश्न पत्र I (वस्तुनिष्ठ) | 150 | 200 | 2 घंटे |
2 | सामान्य अध्ययन प्रश्न पत्र II (वस्तुनिष्ठ) | 100 | 200 | 2 घंटे |
पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन एक ही दिन में दो पालियों में किया जाता है, प्रथम पाली सुबह 9:30 से 11:30 तथा द्वितीय पाली 2:30 से 4:30 बजे तक होती है, सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के पूछे जाते है। गलत उत्तर देने पर 1/3 नकारात्मक अंकन (माइनस मार्किंग) किया जाता है।
दोनों ही पेपर में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। प्रथम पेपर के आधार पर मेरिट का निर्माण किया जाता है, द्वितीय पेपर को सीसैट के नाम से जाना जाता है, इस पेपर को 33 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण करना अनिवार्य है, अन्यथा आपको असफल घोषित कर दिया जायेगा। इसमें प्राप्त अंकों को मेरिट में नहीं जोड़ा जाता है।
जरुर पढ़ें :-जीएसटी में करियर कैसे बनाएं
पीसीएस मुख्य परीक्षा पैटर्न (PCS Main Examination Pattern)
- पीसीएस मुख्य परीक्षा को अनिवार्य तथा वैकल्पिक विषयों में विभाजित किया गया है। अनिवार्य विषय में चार पेपर 200 – 200 अंकों के होते है और दो पेपर 150-150 अंकों के होते है, कुल अनिवार्य पेपर 6 होते है। आयोग के द्वारा वैकल्पिक विषयों की एक सूची प्रदान की जाती है, इस सूची में से कोई एक विषय चुनना होता है। वैकल्पिक विषय के दो पेपर होते है। यह दोनों 200 – 200 अंकों के होते है।
- वैकल्पिक विषय के प्रत्येक प्रश्न पत्र में दो भाग होते है। प्रत्येक भाग में चार-चार प्रश्न रहते है। सभी अभ्यर्थियों को कुल पाँच प्रश्नों का उत्तर देना होता है। प्रत्येक भाग से दो-दो प्रश्न हल करना अनिवार्य है।
- सामान्य हिन्दी के अनिवार्य प्रश्न-पत्र में न्यूनतम अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। यह न्यूनतम अंक समय- समय पर राज्य सरकार के द्वारा निर्धारित किये जाते है।
अनिवार्य विषय (Compulsory Subjects)
सामान्य हिन्दी | 150 अंक | 3 घंटे |
निबन्ध | 150 अंक | 3 घंटे |
सामान्य अध्ययन, प्रथम प्रश्न-पत्र | 200 अंक | 3 घंटे |
सामान्य अध्ययन, द्वितीय प्रश्नपत्र | 200 अंक | 3 घंटे |
सामान्य अध्ययन, तृतीय प्रश्नपत्र | 200 अंक | 3 घंटे |
सामान्य अध्ययन, चतुर्थ प्रश्नपत्र | 200 अंक | 3 घंटे |
वैकल्पिक विषय (Optional Subjects)
वैकल्पिक विषय- प्रथम प्रश्नपत्र | 200 अंक | 3 घंटे |
वैकल्पिक विषय- द्वितीय प्रश्नपत्र | 200 अंक | 3 घंटे |
साक्षात्कार (Interview)
मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है, यह साक्षात्कार 100 अंक का होता है।
परीक्षा का नाम | अंक |
साक्षात्कार | 100 |
नोट: मुख्य परीक्षा के अंक और साक्षात्कार के अंकों को जोड़ कर मेरिट बनायीं जाती है। प्रारभिक परीक्षा के अंक मेरिट में नहीं जोड़े जाते है।
इस परीक्षा के तीनों चरणों में सफल होने के बाद आप एक पीसीएस अधिकारी बन सकते है।
आज के इस लेख के माध्यम से हम जानने वाले है कि पीसीएस में कौन कौन सी पोस्ट होती है” (PCS Me Kon Kon Si Post Hoti Hai) तो आप इस लेख को पूरा अंत तक ऊपर से लेकर पढ़ें ताकि आपको सभी प्रकार की जानकारी अच्छे से समझ में या जाए।
यह भी पढ़ें :-इंडियन आर्मी की सैलरी कितनी होती है
पीसीएस क्या है | What Is PCS?
यह राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली राज्य सिविल सेवा परीक्षा है। पीसीएस का फुल फॉर्म “PROVINCIAL CIVIL SERVICE” (प्रांतीय सिविल सेवा) है। इस पद के लिए वेतन राज्य सरकार के नियमानुसार प्रदान किया जाता है।
पीसीएस (PCS) का मतलब है ‘प्रोविंशियल सिविल सर्विस’ (provincial civil service) जिसे राज्य सिविल सेवा भी कहा जाता है। यह परीक्षा राज्य सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाती है, जिसके माध्यम से राज्य के भीतर विभिन्न आवश्यक रिक्त पदों को भरने के लिए इसका आयोजन किया जाता है।
यह पद राज्य सरकार के नियंत्रण में होते है और एक बार PCS में भर्ती हो जाने के बाद अधिकारी का दूसरे राज्य में ट्रान्सफर नही किया जा सकता है।
जरुर पढ़ें :जीएनएम के बाद डॉक्टर कैसे बने?
पीसीएस पोस्ट में नियुक्तियां कैसे की जाती है?
इस परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों के लिए विभिन्न उच्च पदों पर जैसे- एसडीएम (SDM), डीएसपी (DSP), एआरटीओ (ARTO), बीडीओ (BDO), जिला अल्पसंख्यक अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, असिस्टेंट कमिश्नर व्यापार कर आदि पदों पर नियुक्तियां की जाती है, जिसमें कुल लगभग 59 से भी अधिक पद होते हैं जो ऊपर बताया गया है, उसके बाद रैंक के आधार पर पोस्ट निर्धारित किया जाता है।
राज्य लोक सेवा आयोग पहले उन पदों का उल्लेख करते हुए आधिकारिक अधिसूचना जारी करती है जिनके लिए रिक्तियां खुली हैं। उम्मीदवार अपनी योग्यता और रुचि के आधार पर पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इसके अलावा, एक प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाती है और परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा और उसके बाद साक्षात्कार लेने के पात्र होते हैं। मेन्स क्लियर करने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है।
जो चयन का अंतिम दौर होता है और नियुक्तियों की ओर ले जाता है। आपको जारी रिक्तियों के आधार पर परीक्षा पैटर्न में परिवर्तन मिल सकता है- कृपया पूरी जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना पढ़ें।
जरुर पढ़ें :- इसरो में वैज्ञानिक कैसे बने?
पीसीएस के लिए योग्यता (Qualification)
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी संकाय में स्नातक (Graduate) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है | आप Distance Education के जरिये भी पीसीएस परीक्षा देने के लिए योग्यता रखते है |
पीसीएस के लिए आयु (Age)
अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी अनिवार्य है, आरक्षित श्रेणी (ओबीसी व अनुसूचित जाति) के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाती है |
जरुर पढ़ें :-12वीं के बाद डॉक्टर कैसे बने?
आईएएस अधिकारी और पीसीएस अधिकारी के बीच अंतर (IAS Officer aur PCS Officer ke beech Antar)
भारत के राष्ट्रपति आईएएस अधिकारी की नियुक्ति करते हैं, जबकि पीसीएस अधिकारियों को राज्य सेवाओं के लिए राज्यपाल द्वारा नियुक्ति दी जाती है।
IAS अधिकारियों की भर्ती संघ लोक सेवा आयोग द्वारा प्रबंधित अखिल भारतीय सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से की जाती है, जबकि PCS अधिकारियों की भर्ती राज्य लोक सेवा आयोग (SPSC) द्वारा प्रबंधित राज्य सिविल सेवा परीक्षा द्वारा की जाती है।
आईएएस (IAS) परीक्षा में, तथ्यात्मक के बजाय वैचारिक प्रश्नों पर अधिक जोर दिया जाता है, जबकि पीसीएस परीक्षा के मामले में इसके विपरीत होता है। केवल संघ सरकार। अधिक विशेष रूप से राष्ट्रपति एक आईएएस अधिकारियों की सेवा समाप्त करने के लिए अधिकृत है, जबकि, राज्य सरकार।
एक पीसीएस अधिकारी को निलंबित करने, स्थानांतरित करने या समाप्त करने का पूरा अधिकार है। एक आईएएस अधिकारी का करियर एसडीएम से शुरू हो सकता है और उसकी नौकरी के 5 से 7 साल के भीतर जिला कलेक्टर के रूप में पदोन्नत किया जा सकता है।
दूसरी ओर, एक पीसीएस अधिकारी की पदोन्नति एक आईएएस अधिकारी की तुलना में काफी धीमी होती है। यह सब एक आईएएस अधिकारी और एक पीसीएस अधिकारी के बीच प्रमुख अंतरों के बारे में है। अब बात करते हैं राज्य पीसीएस के तहत शीर्ष रैंक से निम्नतम रैंक तक विभिन्न पदों के बारे में।
जरुर पढ़ें :-12 वीं के बाद कंप्यूटर कोर्स सूची
पीसीएस के कार्य (Work of PCS Officer)
पीसीएस अधिकारी के रूप आपका चयन किसी संस्था के प्रमुख के रूप में होता है। संस्था में होने वाले कार्य के प्रति पीसीएस अधिकारी का उत्तर दायित्व होता है।
पीसीएस में 56 तरह के पद शामिल हैं जैसे एक्साइज इंस्पेक्टर, एसडीएम, डिप्टी एसपी, प्रिंसिपल जीआईसी, जिला सूचना अधिकारी, बीडीओ, सप्लाई ऑफिसर, उप निबंधक इत्यादि | इन पदों पर रहकर विभाग द्वारा निर्धारित किये गए कार्यों को सही ढंग से करवाने की मुख्य जिम्मेदारी पीसीएस अधिकारी की होती है।
जरुर पढ़ें :- 12वीं के बाद शिक्षक (Teacher) कैसे बने?
पीसीएस की सैलरी (PCS Salary)
पीसीएस अधिकारी का वेतन राज्य सरकार के द्वारा निर्धारित किया जाता है, प्रत्येक राज्य का वेतन अलग- अलग होता है, जैसे राजस्थान में पीसीएस अधिकारी का वेतन इस प्रकार है-
- पे बैंड PB-3 (15600-39100)
- ग्रेड पे- 5400
- बेसिक सैलरी- 15600
Note: वेतन का सटीक जानकरी ऑफिसियल विज्ञापन में भर्ती के समय उपलब्ध करा दी जायेगी।
आज के इस लेख के माध्यम से हम जानने वाले है कि पीसीएस में कौन कौन सी पोस्ट होती है” (PCS Me Kon Kon Si Post Hoti Hai) तो आप इस लेख को पूरा अंत तक ऊपर से लेकर पढ़ें ताकि आपको सभी प्रकार की जानकारी अच्छे से समझ में या जाए।
यह भी पढ़ें :-BSF कैसे ज्वाइन करें
पीसीएस के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए?
पीसीएस में जॉब करने के लिए उम्मीदवारों का न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है तथा इसके अलावा श्रेणी के अनुसार आयु में 3 वर्ष या 5 वर्ष की छूट मिल सकती है।
आपको बता दें कि यदि आप सामान्य श्रेणी मैं आते हैं तो आप की न्यूनतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए उसके बाद ही आप पीसीएस अधिकारी बनने के काबिल रहते हैं।
वहीं यदि आप ओबीसी कैटेगरी में आते हैं और आपकी कैटेगरी में छूट दी गई है तो आपको लगभग 3 वर्ष की छूट मिलती है जिसमें आप की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 43 वर्ष होती है अर्थात आपको 3 वर्ष की छूट दी जाती है।
यदि आप sc-st आदिवासी जैसे कैटेगरी में आते हैं तो आपको बहुत ज्यादा आयु में छूट दी जाती है आप की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होती है तथा अधिकतम आयु 45 वर्ष होती है अर्थात आपको 5 वर्ष की छूट दी जाती है।
यह भी पढ़ें :-टीचर बनने के लिए क्या करें
पीसीएस का एग्जाम कितनी बार दे सकते हैं?
सामान्य तौर पर पीसीएस का एग्जाम आप लगभग 20 बार दे सकते हैं अर्थात पीसीएस के एग्जाम में आप 20 बार भाग ले सकते हैं वही श्रेणी के अनुसार से कम या ज्यादा हो सकती है।
यदि आप सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी हैं तो आप पीसीएस परीक्षा में 20 बार भाग ले सकते हैं अर्थात आपको पीसीएस परीक्षा में भाग लेने के लिए 20 अवसर मिलता है।
वही जल्दी आप आरक्षित वर्ग से आते हैं तो आपको पीसीएस परीक्षा में लगभग 25 बार भाग लेने का अवसर प्राप्त होता है लेकिन यदि आप दिव्यांग है तो आपको 40 बार परीक्षा में भाग लेने का अवसर मिलता है।
सभी प्रकार के श्रेणियों में अलग-अलग परीक्षा में भाग लेने के लिए अवसर दिया जाता है पीसीएस ऑफीसर बनाने के लिए 20 बार भाग लेने का अवसर प्राप्त होता है जोकि बहुत अधिक होती है।
दूसरे किसी भी क्षेत्र में यदि आप जाते हैं तो इतना अवसर किसी भी क्षेत्र में नहीं मिलता है जो पी एस ऑफिसर बनने के लिए मिलता है इसलिए आप ट्राई कर सकते हैं।
आज के इस लेख के माध्यम से हम जानने वाले है कि पीसीएस में कौन कौन सी पोस्ट होती है” (PCS Me Kon Kon Si Post Hoti Hai) तो आप इस लेख को पूरा अंत तक ऊपर से लेकर पढ़ें ताकि आपको सभी प्रकार की जानकारी अच्छे से समझ में या जाए।
यह भी पढ़ें :-पीएचडी कितने साल की होती है
पीसीएस बनने के लिए क्या पढ़ना पड़ता है?
पीसीएस ऑफीसर बनाने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 12वीं के बाद स्नातक की पढ़ाई करनी होती है।
आपको बता दें कि जब तक आप स्नातक की पढ़ाई नहीं करते हैं तब तक आप पीसीएस एग्जाम के लिए फॉर्म अप्लाई नहीं कर सकते हैं इसलिए 12वीं के बाद सबसे पहले आप अपना स्नातक की पढ़ाई को पूरी करें।
स्नातक की पढ़ाई को पूरी करने के बाद आप पीसीएस के लिए लिए जाने वाले एग्जाम में आवेदन करें आवेदन करने के बाद आपको परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
आपको बता दें कि पीसीएस ऑफीसर बनाने के लिए आप एसएससी का एग्जाम दे सकते हैं और एसएससी के द्वारा लिए जाने वाले एग्जाम में अप्लाई कर सकते हैं।
एग्जाम क्लियर करने के बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है और इंटरव्यू यदि आप क्लियर कर लेते हैं तो आपका नौकरी पक्की हो जाती है।
पीसीएस ऑफीसर बनाने के लिए राज्य लोक सेवा आयोग राज्य स्तर पर सिविल सेवा की परीक्षा की अधिसूचना जारी करती रहती है आप वहां जाकर देख सकते हैं।
रांची लोक सेवा आयोग द्वारा ली जाने वाली परीक्षा में आप अप्लाई करने के बाद परीक्षा दे सकते हैं और परीक्षा पास करने के बाद इंटरव्यू क्लियर करना होता है और जब आपका इंटरव्यू क्लियर हो जाता है तो आपको नौकरी मिल जाती है।
आज के इस लेख के माध्यम से हम जानने वाले है कि पीसीएस में कौन कौन सी पोस्ट होती है” (PCS Me Kon Kon Si Post Hoti Hai) तो आप इस लेख को पूरा अंत तक ऊपर से लेकर पढ़ें ताकि आपको सभी प्रकार की जानकारी अच्छे से समझ में या जाए।
यह भी पढ़ें :-पीएचडी कितने साल की होती है
पीसीएस की तैयारी में कितना खर्च आता है?
पीसीएस की तैयारी करने में खर्च की बात की जाए तो आपको बता दें कि पीसीएस की तैयारी करने के लिए कोई खर्च नहीं होती है लेकिन आपको कोचिंग संस्थानों की फीस देनी होती है।
यदि आप पीसीएस में जॉब करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको यूपीएससी या एसएससी जैसे एग्जाम को क्लियर करना होता है और यूपीएससी या एसएससी जैसे एग्जाम की तैयारी करनी होती है।
ऐसे एग्जाम की तैयारी आप किसी भी कोचिंग संस्थान से कर सकते हैं और कोचिंग संस्थानों के बीच अलग-अलग होती है अर्थात सभी कोचिंग संस्थान में एक जैसा फीस नहीं लिया जाता है।
अनुपातिक तौर पर देखा जाए तो कोचिंग संस्थानों की फीस लगभग ₹15000 से ₹50000 तक होते हैं वहीं कुछ कुछ कोचिंग संस्थानों की फीस बहुत अधिक होती है और वह ₹100000 से लेकर ₹200000 तक भी हो सकती है।
यह आप पर निर्भर करता है कि आप किस तरह के कोचिंग संस्थानों में पढ़ाई करना चाहते हैं यदि आप ज्यादा फेमस कोचिंग संस्थानों में पढ़ाई करते हैं तो आपको ऑफिस ज्यादा देना होता है।
नॉर्मली कोचिंग संस्थानों की फीस ₹15000 से ₹50000 तक होती है आप इन्हीं के बीच में किसी एक कोचिंग संस्थानों में पढ़ाई कर सकते हैं।
यदि आप ज्यादा मांगे कोचिंग संस्थानों में पढ़ते हैं तो वहां आपको पढ़ाई के साथ-साथ कई सारी सुविधाएं भी मिलती है जैसे कि वहां हॉस्टल की सुविधा होती है और इसके अलावा खाने-पीने की भी सुविधा आपको दी जाती है।
छोटे कोचिंग संस्थानों में हॉस्टल तथा खाने-पीने की सुविधाएं नहीं होती है वहां सिर्फ पढ़ाई की जाती है तो जल्दी आपके घर से कोचिंग संस्थान नजदीक है तो आप कोचिंग संस्थानों में पढ़ाई कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें :-UPSC की तैयारी में कितना खर्च आता है
यह भी पढ़ें :-आईएएस की सैलरी कितनी होती है
CONCLUSION (निष्कर्ष) :- पीसीएस (PCS) में कौन कौन सी पोस्ट होती है? (PCS ME KON KON SI POST HOTI HAI)
यदि आप एक PCS Officer बनने चाहते है तो आपको मेहनत और लगन के साथ इस परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए, मैं पीसीएस से संबंधित सभी प्रकार के सवालों का जवाब इस लेख के माध्यम से देने का कोशिश किया हूं।
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आज का ये लेख काफी ज्यादा पसंद आया होगा, क्योंकि इस लेख पीसीएस (Pcs) में कौन कौन सी पोस्ट होती है? (PCS Me Kon Kon Si Post Hoti Hai) को विस्तार से बताए गए है।
यदि आपके मन में किसी भी प्रकार का सवाल या सुझाव हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब देने का कोशिश करूंगा।
आज हम लोगों ने सीखा:-
- पीसीएस का फुल फॉर्म क्या है? (PCS Ka Full Form Kya Hai)
- पीसीएस (Pcs) में कौन कौन सी पोस्ट होती है (PCS Me Kon Kon Si Post Hoti Hai)
- पीसीएस में कितने पोस्ट होते हैं? (PCS Me Kitne Post Hote Hai)
- पीसीएस में क्या बन सकते हैं? (PCS Mein Kya Ban Sakte Hai)
- पीसीएस ऑफिसर की नियुक्ति कैसे की जाती है?
- पीसीएस (Pcs) क्या है? (PCS Kya Hai)
यह भी पढ़ें :-
If you would like to improve your familiarity simply keep visiting this web site and be updated with the newest news update posted here.
Sir pcs me all india kul kitnai rank hoti hai
Or kitni rank me adhikari bante hai
Bahut hi badhiya post. aise hi aur info dete rahiye..
Achchi Jankari thi please spsc ki tyari state provincial service ki tyari kaise Karen aur online kaise Paden iske bare me bhi koi blog dealer.. Aapka aabhr
Bahut jaldi iss subject par new blog laaunga