BA Ke Baad LLB Kaise Kare | बीए के बाद एलएलबी कैसे करें -

BA Ke Baad LLB Kaise Kare | बीए के बाद एलएलबी कैसे करें

“BA Ke Baad LLB Kaise Kare | बीए के बाद एलएलबी कैसे करें” आज के इस लेख के माध्यम से हम इसी के उपर बात करने वाले हैं, और साथ ही यह भी बात करने वाले हैं कि बीए के बाद एलएलबी कितने साल की  है और एलएलबी से संबंधित सभी सवालों का जवाब आज हम जानने वाले हैं। 

LLB की फुल फॉर्म “Bachelor of Legislative Laws” होती है। एलएलबी की बात किया जाए तो एलएलबी बहुत प्रकार के होते हैं और आप एलएलबी की पढ़ाई करके वकील बन सकते हैं। 

आप चाहें तो एलएलबी की पढ़ाई bcom करके भी कर सकते हैं। सबका पढ़ाई अलग अलग होती है। bcom करके आप business में एलएलबी करते हैं, जिससे business management में काफी सुविधा होती है। 

LLB भारत में किये जाने वाले सबसे लोकप्रिय कोर्स में से एक हैं. आप सभी ने LLB का नाम कई बार सुना होगा और आप यह भी जरूर जानते होंगे की LLB करने के बाद ही हम वकील बन सकते हैं। 

BA Ke Baad LLB Kaise Kare | बीए के बाद एलएलबी कैसे करें | BA ke baad LLB kitne saal ki hai | 12th ke baad LLB kaise kare | Graduation Ke Bad LLB Kaise Karen
BA Ke Baad LLB Kaise Kare | बीए के बाद एलएलबी कैसे करें

आज के इस लेख के मध्ययम से हम जानने वाले हैं कि “BA Ke Baad LLB Kaise Kare | बीए के बाद एलएलबी कैसे करें” यदि आप इसके बारे में डिटेल्स से जानना चाहते हैं, तो इस लेख को पूरा अंत तक पढ़ें ताकि आप एलएलबी से संबंधित साभी प्रकार के जानकारी को अच्छे से समझ पाएं। 

BA Ke Baad LLB Kaise Kare | बीए के बाद एलएलबी कैसे करें

बीए के बाद एलएलबी करने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी low college में admission के लिए अप्लाइ करना होगा उसके बाद आपसे entrance exam लिया जाएगा, उसको पास करने के बाद low college में आप admission ले सकते हैं।  

बहुत सारे low college में entrance exam नहीं लिया जाता है, graduation के बाद डायरेक्ट admission ले लिया जाता है, लेकिन बहुत सारे कॉलेज में entrance exam लिया जाता है और entrance exam  में fail होने पर admission नहीं लिया जाता है। 

आपसे entrance exam लेने के बाद आपके रैंक के आधार पर आपकी admission होती है। admission होने के बाद एलएलबी की पढ़ाई 3 साल की होती है जिसको पूरा करने के बाद आप एक एलएलबी की डिग्री पा सकते हैं। 

चलिए अब हम जानते हैं कि इंडिया के टॉप कॉलेज में एलएलबी के लिए कौन कौन से entrance exam  लिए जाते हैं, जो कि निम्नलिखित है :-

LLB Entrance Exam

  • CLAT
  • LSAT
  • IPU Entrance exam
  • NLUs
  • AMU Entrance exam
  • AIBE
  • BHU Entrance Exam
  • SAAT
  • CUSAT
  • DU Entrance Exam

यदि आप एलएलबी करने के बाद कोर्ट में प्रैक्टिस करना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं उसके लिए आपको एक और exam देना होता है, जिस exam  को बार काउंसिल ऑफ इंडिया (All India Bar Examination) लेती है।

इस परीक्षा को पास करने के बाद आपको यह अधिकार मिल जाता है कि आप कोर्ट या कचहरी में अपना प्रैक्टिस कर सकते हैं। आप चाहे तो प्रैक्टिस के अलावा low के बहुत सारे प्राइवेट और सरकारी सेक्टर में काम भी कर सकते हैं। 

एलएलबी करने के बाद आपका सिर्फ एक वकील बनने का ही विकल्प नहीं होता है, बल्कि आप अपनी इच्छा के अनुसार देश-विदेश की मल्टीनेशनल कंपनियों में भी जॉब कर सकते हैं। अनुभव हासिल करने के बाद सरकारी विभागों और निजी कंपनियों के लिए आप लीगल कंसल्टेंट का भी कार्य कर सकते हैं।

बहुत सारे लोगों का यह सवाल होता है कि एलएलबी करने के बाद हम बैंक के किस किस पोस्ट पर जॉब कर सकते हैं, तो चलिए हम जानते हैं कि एलएलबी करने के बाद आप बैंक के किस किस पोस्ट पर जॉब कर सकते हैं जो कि निम्नलिखित है। :-

LLB करने के बाद जॉब के क्षेत्र

  • Courts & Judiciary
  • Telecom
  • Law Firms
  • Colleges & Universities
  • MNCs
  • Legal Consultancies
  • Bank (Legal Dept)
  • Media Houses
  • Business House
  • Sales tax and Excise Departments
  • Content Writing
  • Judiciary

चलिए अब हम जानते हैं कि एलएलबी करने के बाद आप किस किस क्षेत्र में अपना career बना सकते हैं, जो कि निम्नलिखित है। :-

एलएलबी के बाद आप इन क्षेत्रों में बना सकते हैं अपना कैरियर

  • सिविल लॉ
  • प्रॉपर्टी लॉ
  • कॉरपोरेट लॉ
  • इंटरनेशनल लॉ
  • लेबर लॉ
  • क्रिमिनल लॉ
  • एडमिनिस्ट्रेशन लॉ
  • इन्कम टैक्स लॉ
  • एक्साइज लॉ
  • फैमिली लॉ
  • ट्रेड मार्क
  • प्रेस लॉ
  • पेटेंट लॉ
  • कॉन्स्टीटयूशनल लॉ
  • कॉपीराइट
  • सेल ऑफ गुड्स लॉ

BA ke baad LLB kitne saal ki hai

यदि आपका भी यह सवाल है कि बीए के बाद एलएलबी कितने साल की होती है तो आपको बता दें कि बीए के बाद एलएलबी अलग अलग कॉलेज अलग अलग हो सकती है।

किसी कॉलेज में 3 साल की होती है, तो किसी किसी कॉलेज में 3.5 साल तथा किसी किसी कॉलेज में 5 साल तक भी लग जाता है।

यदि एक अनुपातिक देखा जाय तो बीए के बाद एलएलबी करने की जो समय है वह लगभग 3 साल की होती है, जो अधिकतर कॉलेजों में होती है।

12th ke baad LLB kaise kare

ट्वेल्थ के बाद एलएलबी करने के लिए दो रास्ते होते हैं, पहला आप 12th के बाद डायरेक्ट एलएलबी का कोर्स कर सकते हैं या दूसरा आप ट्वेल्थ के बाद ग्रेजुएशन कर सकते हैं उसके बाद एलएलबी कर सकते हैं।

यदि आप ट्वेल्थ के बाद एलएलबी का कोर्स करते हैं तो यह कोर्स लगभग 5 साल का होता है, और यदि आप ट्वेल्थ के बाद ग्रेजुएशन करते हैं तो उसके बाद लगभग एलएलबी का कोर्स 3 साल का होता है।

ट्वेल्थ के बाद एलएलबी करने के लिए आपका मार्क्स लगभग 45% होना चाहिए और उसके बाद कॉलेज द्वारा लिया गया एंटरेंस एक्जाम क्लियर होना चाहिए उसके बाद ही आप ट्वेल्थ के बाद एलएलबी में एडमिशन ले सकते हैं।

जरुर पढ़ें :- 12वीं के बाद शिक्षक (Teacher) कैसे बने?

ग्रेजुएशन के बाद एलएलबी कितने साल की होती है?

एलएलबी करने का समय सभी कॉलेजों में अलग-अलग होता है। कुछ कॉलेजों में ग्रेजुएशन के बाद एलएलबी करने मैं लगभग 3 साल का समय लगता है, वहीं कुछ कॉलेजों में 4 साल से 5 साल तक समय लग सकता है।

इसकी सटीक जानकारी के लिए आपको उस कॉलेज या यूनिवर्सिटी का ऑफिशल वेबसाइट चेक करना चाहिए जिसमें बारीकी से इसका उल्लेख किया गया होगा।

जरुर पढ़ें :-कॉमर्स में कौन-कौन सी जॉब होती है?

ग्रेजुएशन के बाद LLB कैसे करें (Graduation Ke Bad LLB Kaise Karen)

यदि आप सोच रहे हैं कि ग्रेजुएशन के बाद एलएलबी कैसे करें तो सबसे पहले आपको ग्रेजुएशन किसी भी स्ट्रीम से 45% मार्क्स के साथ पास करना होगा।

उसके बाद आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट एलएलबी कॉलेज में अपना एडमिशन ले सकते हैं जिसमें आपसे एंट्रेंस एग्जाम भी लिया जा सकता है जिसको पास करना अनिवार्य होता है।

उसके बाद आप एलएलबी कर सकते हैं, एलएलबी कोर्स के बारे में बात किया जाए तो यह कोर्स ग्रेजुएशन के बाद 3 साल का होता है, जो किसी किसी कॉलेज में 4 साल से 5 साल भी लग सकता है।

जरुर पढ़ें :-साइंस में कौन-कौन सी जॉब होती है?

एलएलबी में एडमिशन कब होता है? (LLB Main Admission Kab Hota Hai)

एलएलबी में एडमिशन का समय सभी कॉलेजों में अलग-अलग होता है जिसमें कुछ कॉलेजों में एंट्रेंस एग्जाम के जरिए एडमिशन लिया जाता है तथा कुछ कॉलेजों में डायरेक्ट एडमिशन लिया जाता है।

CLAT का आयोजन LLB और LLM लॉ कोर्स में एडमिशन के लिए कराया जाता है। यह एक national level का entrance exam होता है। CLAT 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया 01 जनवरी 2021 से 15 जून 2021 तक पूर्ण की गयी थी। 

अनुपातिक सभी कॉलेजों में लगभग जनवरी से जुलाई के बीच में एलएलबी का ऐडमिशन हो जाता है। CLAT 2021 का एप्लीकेशन भरने के लिए उम्मीदवार का 12 वीं पास होना जरूरी है।

जरुर पढ़ें :- इसरो में वैज्ञानिक कैसे बने?

एलएलबी की फीस कितनी है (LLB Ki Fees Kitni Hai)

एलएलबी की फीस की बात किया जाए तो सरकारी कॉलेजों में एलएलबी की फीस कम होती है लेकिन वहीं पर प्राइवेट कॉलेजों में एलएलबी की फीस बहुत ज्यादा होती है।

सरकारी कॉलेजों में एलएलबी कोर्स की फीस ₹100000 से ₹1000000 तक हो सकती है लेकिन प्राइवेट कॉलेजों में एलएलबी कोर्स की फीस ₹500000 से लेकर ₹3000000 तक हो सकती है।

सभी कॉलेजों की फीस अलग-अलग होती है ऊपर दिए गए फीस को एक अनुपातिक के तौर पर बताया गया है अधिक जानकारी के लिए उस कॉलेज या यूनिवर्सिटी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप चेक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें :-इंडियन आर्मी की सैलरी कितनी होती है

CONCLUSION:-

दोस्तों, हम उम्मीद करते है कि आज के इस लेख (article) के माध्यम से आप लोग समझ गए होंगे कि “BA Ke Baad LLB Kaise Kare | बीए के बाद एलएलबी कैसे करें” जिसकी पुरी जानकारी इस लेख के माध्यम से देने का कोशिश किया हूं।

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो “BA Ke Baad LLB Kaise Kare | बीए के बाद एलएलबी कैसे करें” तो आप  WhatsApp, Facebook के जरिये Share भी कर सकते हे ताकि और भी Students को जानकारी मिल पाए।

आपके मन में कोई सवाल एवं सुझाव हो तो Comments Box में आप पोस्ट कर के हमे पूछ सकते हैं, जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देने का प्रयास करूंगा, धन्यवाद।

यह भी पढ़ें :-

1 thought on “BA Ke Baad LLB Kaise Kare | बीए के बाद एलएलबी कैसे करें”

Leave a Comment