bba me kitne subject hote hai | बीबीए में कौन कौन सब्जेक्ट होते हैं -

bba me kitne subject hote hai | बीबीए में कौन कौन सब्जेक्ट होते हैं

bba me kitne subject hote hai (बीबीए में कौन कौन सब्जेक्ट होते हैं) आज के इस लेख के माध्यम से हम जानने वाले हैं और साथ ही बीबीए से संबंधित और भी कई तरह के सवालों का जवाब आज हम जानने वाले हैं।

बहुत सारे ऐसे छात्र होते हैं जो बीबीए के बारे में जानना चाहते हैं और कुछ छात्र तो बीबीए कोर्स को करना चाहते हैं।

वैसे छात्रों के मन में हमेशा यह सवाल आता है कि कोर्स को कब कर सकते हैं तथा कौन-कौन से विषय होते हैं एवं कितने समय बाद हम इस कोर्स को पूरा कर पाएंगे।

आपको बता दें कि बीबीए कोर्स को 12वीं के बाद आप कर सकते हैं और यदि आप 12वीं कक्षा में है या बारहवीं कक्षा से नीचे हैं तो यह आपके लिए बहुत सही समय है।

आप पहले से जान सकते हैं कि बीबीए में कौन-कौन से विषय पढ़ने पड़ते हैं तथा बीबीए कैसे करना है जो आपके लिए बहुत ही आसान हो जाएगा।

इस आर्टिकल में बताए गए सभी को ध्यान से पढ़ें और समझाएं ताकि आपको सब कुछ अच्छे से समझ में आ जाए और बीबीए से संबंधित सभी प्रकार के सवालों का जवाब आप अच्छे से जान सके।

bba me kitne subject hote hai | बीबीए में कौन कौन सब्जेक्ट होते हैं
bba me kitne subject hote hai | बीबीए में कौन कौन सब्जेक्ट होते हैं

बीबीए के बारे में बता दें कि बीबीए एक प्रकार का बैचलर डिग्री कोर्स होता है जिसको बीबीएस तथा बीएमएस के नाम से भी जाना जाता है।

बीबीए का फुल फॉर्म Bachelor of business administration होता है, इस कोर्स को पूरा करने में 3 वर्ष का समय लगता है तथा इस पूरे कोर्स में 6 सेमेस्टर होते हैं।

बीबीए एक ऐसी डिग्री है जो बहुत ही पॉपुलर है और इस डिग्री की मांग देश के अलावा विदेश में भी है बीबीए किए हुए स्टूडेंट विदेश में भी जॉब कर सकते हैं।

बीबीए के बारे में बता दें कि यह बिजनेस से संबंधित कोर्स होती है इस कोर्स को करने के बाद आप बिजनेस के बारे में काफी सारी बातें समझ जाएंगे।

इस कोर्स को करने के बाद आप अपना खुद का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं इस कोर्स को करने के बाद आप एमबीए भी कर सकते हैं जो आपके लिए बहुत लाभदायक होगा।

इस कोर्स को करने के बाद आप सरकारी जॉब के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं और सरकारी जॉब भी कर सकते हैं यह एक बहुत ही अच्छा कोर्स होता है उसकी मान्यता भी पूरे भारत में बहुत अधिक है।

अब छात्रों के लिए सवाल यह आता है कि बीबीए में कौन कौन सब्जेक्ट होते हैं (bba me kitne subject hote hai) तो चलिए आज के इस लेख के माध्यम से हम जानते हैं।

आप इसलिए को पूरा अंत तक पढ़े ताकि बीबीए से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी आपको मिल जाए और कहीं भी आप को समझने में किसी प्रकार की भी दिक्कत ना हो।

bba me kitne subject hote hai | बीबीए में कौन कौन सब्जेक्ट होते हैं

बीबीए के बारे में बात किया जाए तो बीबीए का फुल फॉर्म Bachelor of business administration होता है, इस कोर्स को पूरा करने में 3 वर्ष का समय लगता है तथा इस पूरे कोर्स में 6 सेमेस्टर होते हैं।

प्रत्येक सेमेस्टर में लगभग पांच विषय या किताब होते हैं अर्थात पूरे बीबीए को करने में लगभग 30 विषय को पढ़ना पड़ता है उसके बाद आपका बीबीए कंप्लीट होता है।

आगे हम जानेंगे कि बीबीए कोर्स में कौन कौन से सेमेस्टर में कौन-कौन सब्जेक्ट होते हैं तो चलिए अब हम जानते हैं कि बीबीए में कितने सब्जेक्ट होते हैं जोकि निम्नलिखित है।

  • ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट
  • मार्केटिंग प्रिंसिपल
  • फाइनेंशियल मैनेजमेंट
  • ग्रामीण विकास की मूल बातें
  • बिज़नेस मैथ्स
  • वैश्विक दक्षताओं और व्यक्तित्व विकास
  • बिज़नेस लॉ
  • सप्लाई चैन मैनेजमेंट
  • बिज़नेस एकाउंटिंग
  • बिज़नेस स्टेटिस्टिक्स

चलिए अब हम जानते हैं कि बीबीए फर्स्ट ईयर के सेमेस्टर वन (semester 1) में कौन-कौन से विषय होते हैं जो कि निम्नलिखित है।

semester 1

  • अकाउंटेंसी I
  • व्यापारिक आँकड़े
  • प्रबंधन परिप्रेक्ष्य 1
  • व्यापार संगठन
  • आई टी फंडामेंटल
  • व्यापार में मानव संचार

चलिए अब हम जानते हैं कि बीबीए फर्स्ट ईयर के सेमेस्टर टू (semester 2) में कौन-कौन से विषय होते हैं जो कि निम्नलिखित है।

semester 2

  • अकाउंटेंसी II
  • प्रबंधन परिप्रेक्ष्य II
  • व्यावसायिक अर्थशास्त्र
  • प्रशासनिक अभ्यास
  • पर्यावरण जागरूकता 1
  • व्यवसाय में आईटी अनुप्रयोग I

चलिए अब हम जानते हैं कि बीबीए सेकंड ईयर के सेमेस्टर थ्री (semester 3) में कौन-कौन से विषय होते हैं जो कि निम्नलिखित है।

semester 3

  • प्रबंधन परिप्रेक्ष्य III
  • व्यापार कानून 1
  • पर्यावरण जागरूकता II
  • बिजनेस में ह्यूमन फैक्टर
  • लागत लेखा 1
  • उद्यमी जहाज

चलिए अब हम जानते हैं कि बीबीए सेकंड ईयर के सेमेस्टर चार (semester 4) में कौन-कौन से विषय होते हैं जो कि निम्नलिखित है।

semester 4

  • व्यवसाय में आईटी अनुप्रयोग 2
  • लागत लेखा II
  • संचालन अनुसन्धान
  • प्रबंधन परिप्रेक्ष्य IV
  • संगठनात्मक प्रभावशीलता और परिवर्तन
  • व्यापार कानून II

चलिए अब हम जानते हैं कि बीबीए थर्ड ईयर के सेमेस्टर पाँच (semester 5) में कौन-कौन से विषय होते हैं जो कि निम्नलिखित है।

semester 5

  • ई-व्यापार और इंटरनेट
  • कैपिटल मार्केट्स I
  • व्यवसाय के लिए संस्थागत सहायता
  • प्रबंधन परिप्रेक्ष्य 2
  • प्रबंधन लेखांकन
  • कराधान कानून 1

चलिए अब हम जानते हैं कि बीबीए थर्ड ईयर के सेमेस्टर छः  (semester 6) में कौन-कौन से विषय होते हैं जो कि निम्नलिखित है।

semester 6

  • परियोजना
  • प्रबंधन परिप्रेक्ष्य VI
  • पूंजी बाजार II
  • प्रबंधन सहायता प्रणाली
  • कराधान कानून II
  • लेखा परीक्षा

ऊपर दिए गए विषयों को ध्यान पूर्वक देखें उसमें सभी सेमेस्टर के अलग-अलग विषय दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें :- b.Ed कितने साल का होता है

बीबीए में कितने सेमेस्टर होते हैं?

बीबीए कोर्स जो छात्र करना चाहते हैं उसके मन में हमेशा यहां सवाल होता है कि इसमें कितने सेमेस्टर होते हैं और इस कोर्स को करने में कितना समय लगता है तो चलिए जानते हैं।

इसको का बात किया जाए तो इसको करने में लगभग 3 वर्ष का समय लगता है और इसमें 6 सेमेस्टर होते हैं, प्रत्येक वर्ष 2 सेमेस्टर को पूरा करना होता है।

इस कोर्स में आपको बिजनेस के बारे में बेसिक से लेकर एडवांस तक की जानकारी दी जाती है और आप को पढ़ाया जाता है।

इस कोर्स को करने के बाद आप आगे चलकर बिजनेस भी कर सकते हैं तथा किसी भी कंपनी में जॉब भी प्राप्त कर सकते हैं।

और आपको बता दें कि यह एक ऐसा कोर्स है जो देश के अलावा भी दूसरे देशों में भी इसकी मांग काफी अधिक रहती है अर्थात आप दूसरे देशों में जाकर भी जॉब कर सकते हैं।

जरुर पढ़ें :-जीएसटी में करियर कैसे बनाएं 

BBA की सैलरी कितनी होती है?

बीबीए की सैलरी की बात किया जाए तो इसकी सैलरी कोई निर्धारित सैलरी नहीं होती है इसकी सैलरी कम या ज्यादा हो सकती है।

इसकी सैलरी जगह के अनुसार भी अलग-अलग हो सकती है, और काबिलियत के अनुसार भी इसकी सैलरी निर्धारित की जाती है।

तो चलिए एक औसतन सैलरी की बात किया जाए तो आमतौर पर बीबीए की सैलरी लगभग ₹25000 से ₹30000 तक होती है, जोकि शुरुआती सैलरी होती है।

जैसे-जैसे आपका एक्सपीरियंस बढ़ते जाता है और आप कार्य को अच्छे से समझने लगते हैं तो आपकी सैलरी भी बढ़ने लगती है।

जो आगे चलकर ₹50000 से लेकर ₹75000 तक भी हो सकती है और इसके अलावा भी काफी सारे सुविधाएं अब को मिल सकती है।

जरुर पढ़ें :-कॉमर्स में कौन-कौन सी जॉब होती है?

बीबीए फर्स्ट ईयर में कितनी किताबें होती हैं?

बहुत सारे छात्रों को यह सवाल था कि बी बी ए फर्स्ट ईयर में कितनी किताबें होती है तो चलिए अब हम जानते हैं कि बी बी ए फर्स्ट ईयर में कितने किताब होती है।

आपको बता दें कि बीबीए में कुल 6 सेमेस्टर होते हैं और प्रत्येक वर्ष 2 सेमेस्टर होते हैं अर्थात फर्स्ट ईयर में 2 सेमेस्टर होते हैं और प्रत्येक सेमेस्टर में लगभग 5 विषय होते हैं।

फुल 6 सेमेस्टर में लगभग इस विषय को पढ़ना पड़ता है उसके बाद जाकर आपका भी बीबीए कंप्लीट होती है।

चलिए अब हम जानते हैं कि भी b.a. फर्स्ट सेमेस्टर में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं जो कि निम्नलिखित हैं।

  • Microeconomics
  • Financial Accounting
  • Quantitative Techniques
  • India Socio-Political Economics
  • Principles of Management
  • Essentials of IT

ऊपर दिए गए सभी विषयों को भी बीए फर्स्ट ईयर में आपको पढ़ना पड़ता है और इसे पास करने के बाद आप सेकंड सेमेस्टर में पहुंच जाते हैं।

जरुर पढ़ें :- इसरो में वैज्ञानिक कैसे बने?

BBA करने से क्या फायदा है?

बीबीए करने के बहुत सारे फायदे हैं बी बी ए करने के बाद आप सरकारी क्षेत्र में जॉब कर सकते हैं इसके अलावा भी आप कई सारे प्राइवेट कंपनियों में भी जॉब कर सकते हैं।

डीबीए कोर्स की मान्यता बहुत ही ज्यादा होती है इसकी मान्यता इतनी होती है कि आप विदेश में भी जाकर जॉब कर सकते हैं क्योंकि इसकी मांग विदेशों में भी बहुत अधिक रहती है।

बीबीए कोर्स को करने के बाद बहुत सारी कॉर्पोरेट एक्टिविटीज आपको सीखने को मिलती है जिसे सीखने के बाद आप बिजनेस लाइन में बहुत सारे चीजों को जान पाते हैं।

बीबीए कोर्स को करने के बाद आप खुद के बिजनेस को भी शुरू कर सकते हैं क्योंकि बिजनेस शुरू करने के लिए जितने भी जानकारी चाहिए होता है वह सब बीबीए कोर्स में बताया जाता है।

आप चाहे तो इस कोर्स को करने के बाद प्राइवेट कंपनी में जॉब भी पा सकते हैं जिसकी सैलरी अच्छी खासी रहती है अर्थात कम से कम 25000 से ₹50000 के बीच तक आप को सैलरी मिलती है।

यह भी पढ़ें :-पीएचडी कितने साल की होती है

बीबीए कितने प्रकार के होते हैं?

बीबीए के प्रकारों के बारे में बात किया जाए तो यह आप कई तरह से कर सकते हैं लेकिन चलिए बीबीए के तीन मुख्य स्पेशलाइजेशन के बारे में जानते हैं क्योंकि निम्नलिखित है।

BBA in Marketing :- आप चाहे तो मार्केटिंग में बीबीए कर सकते हैं इसमें आपको मार्केटिंग से संबंधित सभी प्रकार के विषयों को पढ़ाया जाता है।

BBA in Finance :- इसमें finance में आपका बीवीए होता है इसमें finance से संबंधित विषयों को पढ़ाया जाता है।

BBA in Human Resource Management :- इसमें आपको ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट पर बीबीए कराया जाता है, और उससे संबंधित विषयों को पढ़ाया जाता है।

आपके पास बीबीए करने के तीन ऑप्शंस रहते हैं अब तीनों में से किसी एक में बीबीए कर सकते हैं जिसमें आपका रुचि हो।

BBA के बाद क्या करना चाहिए?

यदि आप बेबी एक के बाद कोर्स को करना चाहते हैं तो एमबीए कोर्स आपका बेस्ट ऑप्शन रहता है आप बीबीए के बाद एमबीए कर सकते हैं।

और यदि आप बीबीए के बाद जॉब करना चाहते हैं तो यह भी आपके लिए बहुत ही आसान होती है अभी बीए की डिग्री को लेकर किसी भी प्राइवेट कंपनी में जॉब पा सकते हैं इसकी सैलरी भी अच्छी खासी रहती है।

प्राइवेट कंपनी ही नहीं बीबीए कोर्स को करने के बाद आप सरकारी नौकरी में भी अप्लाई कर सकते हैं और सरकारी नौकरी भी कर सकते हैं।

आप चाहे तो बी बी ए करने के बाद विदेशों में भी जॉब कर सकते हैं क्योंकि बीबीए की मांग विदेशों में भी बहुत अधिक रहती है और वहां की सैलरी भी बहुत अधिक होती है।

आप चाहे तो बीबीए के बाद पीजीडीएम भी कर सकते हैं जिस का फुल फॉर्म पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (Post Graduate Diploma in Management) होता है जो कि एक प्रकार का बिजनेस का ही कोर्स होता है।

इसके अलावा भी आप चाहे तो एम एम एस का भी कोर्स कर सकते हैं जिस का फुल फॉर्म मास्टर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (master of management studies) होता है।

जरुर पढ़ें :-जीएसटी सेवा केंद्र कैसे खोलें

बीबीए करने के बाद कौन सी जॉब मिलती है?

काफी सारे ऐसी जगह है जहां पर आप बीबीए करने के बाद जॉब कर सकते हैं, प्राइवेट और सरकारी दोनों जगहों में आप इस कोर्स को करने के बाद जॉब कर सकते हैं।

चलिए जानते हैं बीबीए करने के बाद आप किस किस क्षेत्र में जॉब कर सकते हैं और कौन-कौन से जॉब आप कर सकते हैं जो कि निम्नलिखित है।

  • रेलवे
  • बैंक
  • पुलिस
  • भारतीय सेना
  • इनकम टैक्स
  • सड़क परिवहन
  • डाक विभाग
  • कृषि विभाग
  • राजस्व विभाग

इसके अलावा भी कई सारे ऐसे जगह है जहां पर आप बी बी ए करने के बाद नौकरी कर सकते हैं जैसे कि खाद्य विभाग, केंद्रीय सचिवालय, अनुसंधान विभाग, शिक्षा विभाग, सुरक्षा एजेंसियां इत्यादि जगहों पर आप कार्य कर सकते हैं।

जरुर पढ़ें :-डाटा एंट्री कोर्स कितने साल का होता है

CONCLUSION :- bba me kitne subject hote hai | बीबीए में कौन कौन सब्जेक्ट होते हैं

आज के इस लेख के माध्यम से हमने जाना कि बीबीए में कौन कौन सब्जेक्ट होते हैं (bba me kitne subject hote hai) और साथ ही लोगों द्वारा पूछे गए कुछ सवालों के जवाब भी जाना।

हमको उम्मीद है कि आज का यह लेख “बीबीए में कौन कौन सब्जेक्ट होते हैं (bba me kitne subject hote hai)” आपको काफी अच्छा लगा होगा।

bba से संबंधित सभी प्रकार के सवालों का जवाब आज हम इस लेख के माध्यम से समझ गए हैं।

इसके अलावा भी आपके मन में किसी प्रकार का सवाल है तो आप कमेंट कर सकते हैं आपके सवालों का जवाब जल्द से जल्द दिया जायेगा।

यह भी पढ़ें :-

Leave a Comment