join Telegram channel Join Now
join WhatsApp channel Join Now

इंडियन आर्मी की सैलरी कितनी होती है ? (Indian Army ki Salary Kitni Hoti Hai)

चलिए दोस्तों आज के इस लेख में हम जानेंगे कि “इंडियन आर्मी की सैलरी कितनी होती है (Indian army ki salary kitni hoti hai)” और साथ ही साथ इस लेख के जरिए हम यह भी जानने वाले हैं कि इंडियन आर्मी में कितने पोस्ट होते हैं तथा इंडियन आर्मी को कैसे काम करना होता है?

तो दोस्तों यदि आपको ऊपर दिए गए सभी सवालों का जवाब स्पष्ट रूप से जानना है तो आप इस लेख को पूरा पढ़िए ताकि आपको इंडियन आर्मी से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी बारीकी से मिल सके।

इंडियन आर्मी की सैलरी कितनी होती है (Indian army ki salary kitni hoti hai)
इंडियन आर्मी की सैलरी कितनी होती है (Indian army ki salary kitni hoti hai)

दोस्तों देश सेवा करने की इच्छा हमारे देश के हर एक नौजवान की होती है। समय के साथ सेना में भर्ती होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। इंडियन आर्मी (Indian Army) में शामिल होने वाले युवाओं को विभिन्न सुविधाएं और अच्छी सैलरी मिलती है। 

यहां हम आज हम बात करने वाले हैं कि “इंडियन आर्मी (Indian Army) में कितनी सैलरी (Salary) होती है (Indian army main salary kitni hoti hai)”। आर्मी में शामिल होने वाले जवानों और ऑफिसर को सैलरी, ग्रेड, सैन्य सेवा और एक्स ग्रुप की कैटगरी में अलग-अलग अलाउंसेस और सुविधाएं प्रदान की जाती है।

Table of Contents

इंडियन आर्मी की सैलरी कितनी होती है (Indian army ki salary kitni hoti hai)

भारतीय सेना (Indian Army) में शामिल होने वाले सिपाही को भारतीय सेना के क्लर्कों को सातवें वेतन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार अच्छी खासी सैलरी दी जाती है। सेवा के शुरुआती दिनों में क्लर्कों को 20,000 रुपये मासिक वेतन दिया जाता है। भारतीय सेना के क्लर्क को मिलने वाले विभिन्न भत्ते भी हैं। औसतन भारतीय सेना (Indian Army) के क्लर्कों को रु 32,000 प्रति माह मिलता है।

प्रारंभिक वेतन – ₹20,000 

औसत वेतन – ₹32,000

समय के अनुसार वेतन में इजाफा होता है। अमरय लांस नायक को करीब 30 हजार रुपये व हवलदार को लगभग 40 हजार रुपये प्रति माह वेतन दिया जाता है। वहीं अगर बात करें तो सूबेदार को करीब 45 हजार  रुपये और सूबेदार मेजर को लगभग 60 हजार रुपये।

इसके अलावा इन सभी को सुविधाएं और अलाउंस भी मिलते हैं।

Allowance क्या है ?

Allowance एक प्रकार का वेतन से मिलने वाला अलग-अलग गतिविधियों के लिए सरकार द्वारा मिलने वाला भत्ता है। जिसमें आपका व्यय अधिक हो। सैनिकों को इस तरह से अलाउंस दिए जाते हैं जैसे घर का किराया, परिवहन सुविधाएँ दी जाती है। इंडियन आर्मी में भी एक सैनिक को अलग-अलग तरीके से हर महीने के वेतन से अलग भत्ते दिए जाते हैं। जैसे –

किट रख रखाव के लिए :- ₹400 प्रतिमाह

परिवहन भत्ता :- ₹1600 से ₹3200

स्पेशल फोर्सेज :- ₹9000 

पैराशूट पे :- ₹9000 प्रतिमाह

फ्लाईंग पे :- ₹1200

सियाचिन :- ₹14000 

ऊंचाई वाले स्थान पर तैनाती के लिए :- ₹5600 

जरुर पढ़ें :- 12वीं के बाद शिक्षक (Teacher) कैसे बने?

अलाउंस क्या क्या दिए जाते हैं ?

वाहन भत्ता, चिकित्सा भत्ता, यात्रा भत्ता, प्रतिनियुक्ति भत्ता, जलपान भत्ता, बाल देखभाल भत्ता, महंगाई भत्ता आदि दी जाती है।

अफसरों की सैलरी

लेफ्टिनेंट की बात करें तो लगभग  ₹68,000, कैप्टन को करीब  ₹75,000 और मेजर को लगभग  ₹78,000 वेतन मिलता है। जबकि कमांडर स्तर के अधिकारियों की बात की जाए तो लेफ्टिनेंट कर्नल को करीब  ₹1,21,200 से  ₹2,12,400, कर्नल को करीब  ₹1,30,600 से  ₹2,15,900, ब्रिगेडियर को करीब  ₹1,39,600 से  ₹2,17,600 सैलरी मिलती है। 

मेजर जनरल को करीब ₹1,44,200 से ₹2,18,200 प्रति माह सैलरी मिलती है। इंडियन आर्मी के जनरल और लेफ्टिनेंट जनरल को करीब ₹2,50,000 सैलरी मिलती है। 

7th सीपीसी क्या है?

सेंट्रल पे कमीशन एक आयोग है, जो प्रत्येक 10 साल में अपने कर्मचारियों के वेतन को बढ़ाने की सिफारिशें करते हैं। सरकार द्वारा सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को 29 जून 2016 से स्वीकारा गया था, जिसे 1 जनवरी 2017 से लागू किया जा चुका है।

7वीं सीपीसी सैनिको के लिए बहुत ही मायने रखता है। 7वीं सीपीसी के अनुसार उन सैनिको के वेतन भत्ता में बढ़ोतरी कर दी जाती है जो काफी दुर्गम इलाके में अपनी सेवाएं देते है। केंद्र सरकार से कई सिफारिशों के बाद Pay Scale 7th CPC को लागू कर दिया गया है। सेंट्रल पे कमीशन के माध्यम से अब सेनिको के भत्ते को दोगुना कर दिया गया है। और रैंक के हिसाब से भी वेतन में काफी बदलाव किये गए हैं। 

आजकल के समय में युवाओं को सेना में जाने में ज्यादा दिलचस्प नजर आता है क्योंकि आप ये सब देख सकते हैं की आर्मी की नौकरी काफी सुरक्षित नौकरी है, जहां आपको एक अच्छा वेतनमान प्राप्त होता है और काफी सुविधाएँ दी जाती है।

जरुर पढ़ें :- इसरो में वैज्ञानिक कैसे बने?

वेतन और भत्ता भारतीय सेना वेतनमान 7वीं सीपीसी

जैसा की आपने देखा होगा की सेना में अलग-अलग पद होते हैं, यानी की हर एक पद के लिए अलग-अलग वेतन दिया जाता है। यहां तक की अगर आप किसी नक्सली इलाके में तैनात है तो उसके हिसाब से भी आपको अलाउंस दिया जाता है और आपका ग्रेड पे भी शामिल किया जाता है।

जो युवा आर्मी में जाने का सपना देख रहे हैं उनके लिए ये जानना बहुत जरुरी है कि किस सैन्य पद से उनको वेतन दिया जाएगा। आज हम इस लेख के माध्यम से बारीकी से जानने वाले हिं कि “Pay & Allowance Indian Army Pay Scale 7th CPC आर्मी में सैलरी कितनी होती है” स्पष्ट रूप से जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

रैंक के हिसाब से मिलने वाला वेतन और अन्य वेतन भत्ता

पदमूल वेतन
सिपाही20,000
नायक25,500
हवलदार29,200
नायब सूबेदार35,400
सूबेदार44,900
सूबेदार मेजर47,600
लेफ्टिनेंट56,100 से 1,77,500
कैप्टेन61,300 से 1,93,900
मेजर69,400 से 2,07,200
लेफ्टिनेंट कर्नल1,21,200 से 2,12,400
कर्नल1,30,600 से 2,15,900
ब्रिगेडियर1,39,600 से 2,17,600
मेजर जनरल1,44,200 से 2,18,200
लेफ्टिनेंट जनरल1,82,200 से 2,24,100
लेफ्टिनेंट जनरल+एचजी स्केल2,05,400 से 2,24,400
लेफ्टिनेंट जनरल2,25,000 निर्धारित
जनरल2,25,000 निर्धारित

FAQ :- इंडियन आर्मी की सैलरी कितनी होती है (Indian army ki salary kitni hoti hai)

Q1. 7th सीपीसी क्या है?

CPC (Central pay Commission) एक आयोग है जो प्रत्येक 10 साल में अपने कर्मचारियों के वेतन को बढ़ाने की सिफारिशें करते हैं।

Q2. CPC का FULL FORM क्या है?

CPCका FULL FORM- Central pay Commission है।

Q3. क्या सेन्ट्रल पे कमीशन का लाभ सभी पात्र सैनिकों को समान रूप में प्रदान किया जाता है?

नहीं सेन्ट्रल पे कमीशन के माध्यम से सैनिकों को उनकी पोस्ट और रैंक के आधार पर अलग-अलग रूप में भत्ते का लाभ प्रदान किया जाता है।

Q4. 7th सीपीसी का लाभ कौन से सैनिकों को प्रदान किया जायेगा?

दुर्गम क्षेत्रों में जिन सैनिकों के द्वारा अपनी सेवाएं दी जाती है उन्हें 7th सीपीसी के माध्यम से भत्ते का लाभ [प्रदान किया जाता है।

Q5. 7th CPC कौन से विभाग से संबंधित है?

डिपार्टमेंट ऑफ़ डिफेंस (रक्षा विभाग) से 7th CPC संबंधित है।

Q6. 7th CPC किस प्रकार कार्य करती है?

7th CPC एक सरकारी आयोग है जो हर 10 वर्ष के बाद सरकारी कर्मचारियों के वेतन भत्ता को बढ़ाने के लिए अर्जियां करते हैं।

Q7. भारतीय सेना में क्या हर किसी को वेतन भत्ता दिया जाता है?

जी हाँ हर एक सैनिक को वेतन भत्ता दिया जाता है। लेकिन आपको बता दे ये भत्ता एक समान नहीं दिया जाता है। इसके लिए सैनिक की तैनाती को मध्य नजर को देखते हुए दिया जाता है।

Q8. सातवां वेतन आयोग कब लागू किया गया था?

सातवां वेतन आयोग 1 जनवरी 2016 को लागू कर दिया गया था।

Q9. क्या रैंक और पद के अनुसार वेतन दिया जाता है?

जी हाँ सैनिक के रेंक और पद के अनुसार उन्हें वेतन दिया जाता है।

Q10. आर्मी में कितने पद होते हैं?

इंडियन आर्मी में कुल पदों के अनुसार 17 रैंक होती है। तो कुल मिलकर 17 पद होते हैं।

इस लेख के माध्यम से हमने आप को “इंडियन आर्मी की सैलरी कितनी होती है (Indian army ki salary kitni hoti hai)” के बारे सभी आवश्यक जानकारी देने का प्रयास किया है। अगर आप को इस बारे में कुछ और भी जानना है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमे बता सकते हैं। इस के अतिरिक्त अगर आप को कोई प्रश्न पूछना है तो वो भी पूछ सकते हैं। हम आप के सभी प्रश्नो का उत्तर जल्द से जल्द देने का प्रयास करेंगे।

MUST READ :-

जीएसटी में करियर कैसे बनाएं 

12 वीं के बाद कंप्यूटर कोर्स सूची

12वीं के बाद डॉक्टर कैसे बने? 

गणित में कौन कौन सी जॉब होती है?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *