join Telegram channel Join Now
join WhatsApp channel Join Now

ऑनलाइन एक्टिंग कैसे सीखे || Online Acting Kaise Sikhe

दोस्तों! अगर आप एक्टर (Actor) या एक्ट्रेस (Actress) बनने का सपना देख रहे हैं और आप अपना कैरियर (Career) एक्टिंग (Acting) में बनाना चाहते हैं, तो इस लेख (Article) में हम आपको “ऑनलाइन एक्टिंग कैसे सीखें (online acting kaise sikhe) ” इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं | 

यदि आप आसान तरीकों से ऑनलाइन एक्टिंग (Online Acting) सीखना चाहते हैं या जानना चाहते हैं कि “ऑनलाइन एक्टिंग कैसे सीखे (Online Acting kaise Sikhe)” तो आप इस लेख (article) को पूरा अंत तक पढ़े ताकि आपको संपूर्ण जानकारी मिल सके।

ऑनलाइन एक्टिंग कैसे सीखे || Online Acting Kaise Sikhe
ऑनलाइन एक्टिंग कैसे सीखे || Online Acting Kaise Sikhe

एक्टिंग में दिलचस्पी रखने वाले लोग अक्सर ये सोचते है, कि फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) में एंट्री कैसे लें और एक्टिंग कोर्स कहाँ से करे? क्या एक्टिंग कोर्स के बाद फिल्म इंडस्ट्री में काम मिलेगा या नहीं?  इन सब बातो पर आज हम इस लेख (article) के माध्यम से बात करेंगे।

चलिए सबसे पहले हम जानते हैं कि एक्टर (Actor) होता क्या है? या एक्टर (Actor) किसे कहते हैं? उसके बाद हम बात करेंगे कि ऑनलाइन एक्टिंग कैसे सीखे (online acting kaise sikhe)

एक्टर (Actor) किसे कहते हैं

एक्टर (Actor) वह होता है जो अपने Performance से Audience का मनोरंजन कर सके, उनको हंसा सके रुला सके उनमें फीलींगस एंड इमोशंस (feelings and emotions) ला सके। एक्टर तो बहुत से होते है पर real actor वही होते है जो अपनी एक्टिंग से सब का दिल खुश कर दे। अपने इंडिया में ऐसे ही दिल खुश कर देनेवाले बहुत से actors है जो अपनी एक फिल्म से करोड़ो रुपये कमा लेते है।

ऑनलाइन एक्टिंग कैसे सीखे || Online Acting Kaise Sikhe

एक एक्टर की ज़िन्दगी में सब कुछ है name, fame, money बस उन्हें सिर्फ ज़रूरत होती है तो सही तरह की जानकारी और मेहनत करके एक्टिंग सिखने की। हमारे जो भी भाई-बहन सफल एक्टर बनाना चाहते है तो हम उन्हें इस लेख के माध्यम से full support करने वाले हैं।

अब हम जाने वाले हैं कि ऑनलाइन एक्टिंग कैसे सीखें (online acting kaise sikhe) इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें ताकि आपको बारीकी से संपूर्ण जानकारी मिल सके कि ऑनलाइन एक्टर या एक्ट्रेस (Online Actor & Actress) कैसे बने?

ऑनलाइन एक्टिंग कैसे सीखे || Online Acting Kaise Sikhe

लोग एक्टर को जितना आसान समझते हैं वास्तव में एक्टर बनना उतना आसान होता नहीं है लेकिन यदि आपके दिलो-दिमाग में एक्टर बनने का शौक है तो आपके लिए एक्टर बनना उतना भी कठिन नहीं है क्योंकि एक्टर वही बन सकता है जिसके दिलो-दिमाग में एक्टिंग छाया रहे

अगर आप का एक्टर बनने का सपना है और आप एक्टर बनना चाहते हैं तो आपको एक्टर बनने से कोई भी रोक नहीं सकता है।

एक्टर बनने के लिए सबसे पहले आपको जरूरत होगी एक्टिंग समझने की जिनको एक्टिंग समझ आ गई वह एक्टर बन सकते हैं और वे किसी भी ऐड, फिल्म या सीरियल में ऑडिशन दे सकते हैं और अपना काम अर्थात एक्टिंग की जर्नी आरंभ कर सकते हैं

आप ऑनलाइन एक्टिंग यूट्यूब के माध्यम से सीख सकते हैं। नीचे कुछ यूट्यूब चैनल के नाम दिए गए हैं, जिनको आप यूट्यूब में सर्च करके उनके चैनल में जाकर ऑनलाइन एक्टिंग सीख सकते हैं वह नाम निम्नलिखित है:-

  • Lets Act
  • Join to Bollywood
  • Join Films
  • Success Gate FILM ACADEMY
  • FTC Talent
  • The Desi Media
  • The Casting Zoya
  • Arvind Chaudhary
  • Acting Career Center
  • Camera Acting
  • The Action Academy

ऊपर दिए गए कुछ यूट्यूब चैनल के नाम है जो ऑनलाइन एक्टिंग सिखाते हैं, लेकिन मैं अपने पर्सनल एक्सपीरियंस से आपको रिकमेंड करूंगा कि आप ऑनलाइन एक्टिंग के बजाए ऑफलाइन एक्टिंग ही किसी एकेडमी में ज्वाइन करके सीखें।

ऑनलाइन एक्टिंग में आप खुद के गलतियों को जज नहीं कर सकते हैं, लेकिन यदि आप किसी अकैडमी या इंस्टिट्यूट में एक्टिंग सीखते हैं तो आपके गलतियों को जज करने के लिए वहां पर आपके ट्रेनर होते हैं जो कि आपके हर एक छोटी बड़ी गलतियों को बताते हैं जिससे कि आपका एक्टिंग और भी ज्यादा मजबूत होता है।

एक्टिंग(Acting) करना कहां से सीखे 

एक्टिंग सीखने से पहले एक बात ध्यान रखें कि एक्टिंग कोर्स उसी इंस्टिट्यूट से सीखे जहां से कुछ एक्टर बनके निकले हो और जो इंस्टिट्यूट ऑफ़ का सही मार्गदर्शन कर सके नीचे मैं आपको कुछ इंडिया के बेस्ट एक्टिंग इंस्टीट्यूट के बारे में बताऊंगा।

यदि आप इन इंस्टिट्यूट सेटिंग सीखते हैं तो आपको एक अच्छे एक्टर बनने में काफी मदद मिलती है तो चलिए जानते हैं कि इंडिया के बेस्ट एक्टिंग इंस्टीट्यूट कौन सा है? जोकि निम्नलिखित है।:-

बेस्ट एक्टिंग इंस्टीटूट्स इन इंडिया (Best Acting Institutes In India) :-

  • अनपुम खेर एक्टिंग इंस्टीट्यूट, मुम्बई
  • बाला जी टैलेंट अकेडमी, मुम्बई
  • एम एस यूनिवर्सिटी, बड़ोदरा
  • रोशन तनेजा एक्टिंग इंस्टीट्यूट, मुम्बई
  • फ़िल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे
  • किशोर नामित कपूर एक्टिंग इंस्टीट्यूट, मुम्बई
  • एशियन एकेडमी ऑफ फ़िल्म एंड टेलिविजन, नोयडा
  • नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा, दिल्ली
  • जी इंस्टीट्यूट ऑफ मीडिया आर्ट्स, मुंबई
  • भारतेन्दु नाट्य एकेडमी, लखनऊ
  • बैरी जॉन एक्टिंग इंस्टीट्यूट, मुम्बई
  • व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल, मुम्बई

एक्टिंग कोर्स की फीस (Acting course fees) :-

अगर इंस्टिट्यूट की फीस की बात करें तो हर इंस्टीट्यूट की फीस अलग-अलग होती है। मुंबई और दिल्ली में एक्टिंग कोर्स की फीस की बात की जाए तो इसकी फीस ₹30,000 से ₹2,00,000 रुपए तक हो सकती है लेकिन कुछ अच्छे इंस्टिट्यूट भी हैं जो कम रुपए में कोर्स कराते हैं। आप कोर्स फीस की जानकारी ऑनलाइन भी प्राप्त कर सकते हैं।

यदि आप ऑनलाइन कोर्स करते हैं तो यह फीस आपके लिए बहुत कम पड़ेगी क्योंकि ऑनलाइन फीस हर एक इंस्टिट्यूट के लिए बहुत कम होती है। यदि आप ऑनलाइन कोर्स करते हैं तो कोर्स फीस लगभग ₹5000 से ₹25000 तक हो सकती है।

एक्टिंग कोर्स की अवधी (Duration of acting course):-

शॉर्ट टर्म कोर्स (Short Term Course) की अवधी (Duration) 3 महीने से ले कर 6 महीने तक होती है और वही डिप्लोमा कोर्स (Diploma Course) , पि जी डिप्लोमा कोर्स (P.G Diploma Course) की अवधी (Duration) 2 साल से लेकर 3 साल तक हो सकती है। 

यदि आप लॉन्ग टर्म कोर्स को करते हैं तो आपको डिप्लोमा या पीजी डिप्लोमा कोर्स की सर्टिफिकेट दी जाती है जिससे आपको कहीं भी आसानी से काम मिल सकता है।

एक्टर बनने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए

एक कलाकार के लिए उम्र की कोई भी सीमा नहीं होती है। एक्टिंग में 1 साल के छोटे बच्चे से लेकर बड़े बुजुर्ग तक के लोगो की जरुरत होती है। आप किसी भी उम्र के हैं, आपके लिए यदि रोल फिट बैठता है तो आपको सेलेक्ट कर लिया जाता है।

ज्यादातर लोग अपनी जवानी के दिन यानी 20 के बाद एक्टिंग करना शुरू करते है, पर जैसे कि हम लोगों ने जाना कि कलाकार के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं होती है तो आप किसी भी उम्र में अपना एक्टिंग का करियर स्टार्ट कर सकते हैं।

एक्टिंग (Acting) में काम कैसे मिलता है :-

एक्टिंग (Acting) सीखने के बाद आप फिल्म प्रोडक्शन हाउस (Film Production House) में और कास्टिंग एजेंसी (Casting Agency) में ऑडिशन (Audition) देना स्टार्ट करें। एक्टिंग फील्ड (Acting Field) में एक्टर (Actor) बनने के लिए आपको ऑडिशन (Audition) देना पड़ता है। 

ऑडिशन में ये जानने की कोशिश की जाती है कि आप उस रोल को आप कितने अच्छे से करते हैं, जो रोल आपको दिया गया है। अगर आपको एक्टिंग में काम करना है तो ऑडिशन (Audition) पास करना होगा, तभी जाकर आप काम कर सकते हैं।

अब सोचने वाली बात है, कि ऑडिशन (Audition) कहा दे और कैसे पता चलेगा कि ऑडिशन कहा होते है। तो इसके लिए आपको मुंबई (Mumbai) जाना होगा। 

मुंबई में बहुत सी कास्टिंग एजेंसी (Casting Agency) और प्रोडक्शन हाउस है, जहां पर आप ऑडिशन (Audition) दे सकते है और अगर आपसे कोई ऑडिशन के नाम पर पैसे की डिमांड (Demand) करता है तो वहां पर बिलकुल पैसे न दे और ऐसे लोगो से दूर ही रहें क्युकी कोई भी प्रोडक्शन हाउस  (Production House) आपसे ऑडिशन के लिए कोई भी फीस नहीं लेती है।

सबसे अच्छा यही है कि आप एक्टिंग सीखे और ऑडिशन कैसे दिए जाते है ये सीखे। इसके बाद ज्यादा से ज्याद ऑडिशन (Audition) दें। अगर आप ज्यादा से ज्यादा ऑडिशन देंगे तो आपका सेलेक्शन (Selection) जल्दी होगा। लेकिन अपनी कमियो को सुधारने का प्रयास करते रहें। 

जिस वजह से आपका सिलेक्शन नही हो पाता है। आप हप्ते में कम से कम 3 से 6 ऑडिशन (Audition) दे। जिससे आपको जल्दी से जल्दी अपनी गलतियों के बारे में पता चल जाएगा और उनको दूर कर पाएंगे।

एक्टिंग में करियर का स्कोप (Career scope in Acting) :-

एक्टिंग (Acting) के फील्ड (Field) में आज के समय में काफी ज्यादा कैरियर (Career) के अवसर हैं। हॉलीवुड (Hollywood) के बाद दुनिया मे बॉलीवुड (Bollywood) सबसे ज्यादा ग्रोथ (Growth) पर है। इसलिए यंहा पर ज्यादा करियर (Career) की संभावनाएं (Prospects) होती हैं। 

इसके अलावा अनेक प्रोडक्शन (Production) और टीवी सीरियल (TV Serial) लांच (launch) हो रहे जंहा पर एक्टर्स (Actors) की काफी डिमांड (Demand) रहती है। आप फिल्मो में काम करने के लिए कोशिश कर सकते है । इसके अलावा टीवी सीरियल में भी काम तलाश सकते है |

Conclusion (निष्कर्ष) :- Online Acting Kaise Sikhe

आज के लेख (article) के माध्यम से हमने यह जाना कि ऑनलाइन एक्टिंग कैसे सीखे (online acting kaise sikhe) तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आपको हमारा यह लेख (article) अच्छा लगा होगा और ऑनलाइन एक्टिंग से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी आपको मिली होगी।

यदि आपको यह लेख (article) अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें, ताकि उनको भी यह जानकारी मिल सके और यदि किसी भी प्रकार का सवाल आपके मन में हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं और हमें यह जरूर बताएं कि आपको हमारा आज का लेख (article) ऑनलाइन एक्टिंग कैसे सीखे (online acting kaise sikhe) कैसा लगा! धन्यवाद।

जरुर पढ़ें :-

2 thoughts on “ऑनलाइन एक्टिंग कैसे सीखे || Online Acting Kaise Sikhe”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *