पैरामेडिकल की फीस कितनी है? (Paramedical course ki fees kitni hai) आज के इस लेख के माध्यम से हम जानने वाले हैं और साथ ही पैरामेडिकल से संबंधित बहुत सारे सवालों का जवाब भी आज हम जानेंगे
बहुत सारे छात्र-छात्राएं मेडिकल के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तथा मेडिकल के क्षेत्र में भी पैरामेडिकल करना चाहते हैं ऐसे में बहुत सारे छात्र पैरामेडिकल कोर्स को करते हैं
मेडिकल का क्षेत्र बहुत ही अच्छा क्षेत्र माना जाता है क्योंकि मेडिकल के क्षेत्र में बहुत रिस्पेक्ट मिलता है तथा बहुत अच्छा कार्य किया जाता है इसलिए बहुत सारी छात्र-छात्राएं मेडिकल के क्षेत्र में जाना चाहते हैं
आज के इस लेख के माध्यम से हम जाने वाले हैं कि पैरामेडिकल की फीस कितनी है? (Paramedical course ki fees kitni hai) तथा मेडिकल के क्षेत्र से जुड़े कई सारे सवालों का जवाब भी आज हम जानेंगे
आप इस लेख को पूरा अंत तक पढ़ें ताकि आपको सभी प्रकार की जानकारी अच्छे से समझ में आ जाए और आपको किसी प्रकार का दिक्कत ना हो
Table of Contents
पैरामेडिकल की फीस कितनी है? | Paramedical course ki fees kitni hai
पैरामेडिकल कोर्स की फीस ₹30,000 से लेकर ₹5,00,000 तक हो सकती है, यह फीस अलग अलग जगह पर अलग अलग होती है, यह कोर्स पर भी निर्भर करता है कि पैरामेडिकल कोर्स ग्रेजुएट स्तर की है या पोस्ट ग्रेजुएट स्तर की है।
ग्रेजुएट स्तर पैरामेडिकल कोर्स की फीस कम होती है तथा पोस्टग्रेजुएट स्तर पैरामेडिकल कोर्स की फीस अधिक होती है यह आप पर निर्भर है कि आप किस कोर्स को किस समय करना चाहते हैं।
आपको बता दें कि पैरामेडिकल में बहुत सारे कोर्स अलग-अलग प्रकार के होते हैं तथा सभी कोर्स की फीस भी अलग-अलग होती है इसके सटीक जानकारी के लिए आपको अपने नजदीकी कॉलेज में पता करना होगा वहां से आपको सही जानकारी मिल जाएगी।
यदि आप पैरामेडिकल कोर्स को सरकारी कॉलेज से करना चाहते हैं तो आपको कम फीस में भी कोर्स को कंप्लीट करा दिया जाता है लेकिन वही यदि आप प्राइवेट कॉलेज से करना चाहते हैं तो सरकारी कॉलेज के मुकाबले बहुत अधिक फीस होती है।
आइए अब हम जानते हैं कि पैरामेडिकल कोर्स को करने के लिए कितने खर्चे होते हैं नीचे आपको पैरामेडिकल के अलग-अलग कोर्स के लिए अलग-अलग कोर्स फी के बारे में बताया गया है आप जिस कोर्स को करना चाहते हैं उस कोर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि पैरामेडिकल फीस नीचे दिए हुए कोर्स फी लगभग में फीस दिया गया है सटीक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी कॉलेज में पता कर सकते हैं वहां से आपको कॉलेज से तथा हॉस्टल फीस के बारे में सटीक जानकारी मिल जाएगी।।
कोर्स का नाम | फीस (लगभग में) |
B.Sc (Respiratory Therapy Technology) | ₹2,00,000 – ₹4,00,000 |
BOT – Bachelor of Occupational Therapy | ₹4,00,000 |
Bachelor of Physiotherapy | ₹1,00,000 – ₹3,00,000 |
B.Sc (Radiography) | ₹2,00,000 – ₹10,00,000 |
B.Sc in Critical Care Technology | ₹1,25,000 – ₹3,50,000 |
Bachelor of Naturopathy & Yogic Science | ₹30,000 – 11,00,000 |
B.Sc in Operation Theatre Technology | ₹3,50,000 – ₹5,50,000 |
B.Sc (Medical Lab Technology) | ₹3,00,000 – ₹4,00,000 |
B.Sc in Dialysis Therapy | ₹20,000 – ₹3,00,000 |
BPT – Bachelor of Physio / Physical Therapy | ₹1,00,000 – ₹5,00,000 |
B.Sc Nursing | ₹1,00,000 – ₹2,00,000 |
B.Sc (Nuclear Medicine) | ₹4,00,000 – ₹5,00,000 |
Diploma in Physiotherapy | ₹1,00,000 |
B.Sc (Ophthalmic Technology) | ₹2,00,000 – ₹5,00,000 |
Diploma in Anaesthesia | ₹1,00,000 – ₹1,50,000 |
Diploma in Dialysis Technology | ₹85,000 |
Diploma in Dental Hygienist | ₹70,000 |
Diploma in Medical Laboratory Technology | ₹75,000 |
B.Sc (Audiology and Speech Therapy) | ₹10,000 – ₹500000 |
Diploma in Ophthalmic Technology | ₹1,00,000 |
Diploma in OT Technician | ₹50,000 |
Diploma in Hear Language and Speech | ₹50,000 |
Diploma in Medical Imaging Technology | ₹50,000 |
Diploma in Rural Health Care | ₹50,000 |
B.Sc (Radio Therapy) | ₹5,00,000 – ₹6,00,000 |
Diploma in Medical Record Technology | ₹50,000 |
Diploma in Nursing Care Assistant | ₹1,00,000 |
यह भी पढ़ें :-एमबीबीएस का कोर्स कितने साल का होता है
Paramedical Post-Graduate Course Fees
यदि आप पोस्टग्रेजुएट कर चुके हैं तो आप नीचे दिए गए कोर्स को कर सकते हैं नीचे कोर्स का नाम तथा कोर्स को करने के लिए लगने वाली चीज का जानकारी दिया गया है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि नीचे दिया गया कोर्स तथा उसकी फीस लगभग में फीस बताती है यदि आप सटीक जानकारी जानना चाहते हैं तो नजदीकी कॉलेज में पता कर सकते हैं।
कोर्स का नाम | फीस (लगभग में) |
Post Graduate Diploma in Child Health | ₹2,00,000 –₹6,00,000 |
PG Diploma in Anesthesiology | ₹10,000 – ₹10,00,000 |
M.Sc. in Psychiatric Nursing | ₹5,000 – ₹1,50,000 |
Master of Physiotherapy (Neurology) | ₹30,000 –₹5,00,000 |
M.Sc. in Community Health Nursing | ₹90,000 – ₹4,30,000 |
M.Sc. in Child Health Nursing | ₹5,000 – ₹3,00,000 |
MD in Pathology | ₹5,00,000 –₹25,00,000 |
M.Sc. in Obstetrics & Gynecology Nursing | ₹10,000 – ₹5,00,000 |
MD in Radiodiagnosis | ₹10,000 – ₹2,00,000 |
Master in Physiotherapy (MPT) | ₹2,00,000 –₹7,00,000 |
Post Graduate Diploma in Anaesthesiology | ₹10,000 – ₹10,00,000 |
M.Sc. Medical Lab Technology | ₹20,000 – ₹3,00,000 |
Post Graduate Diploma in Medical Radio-diagnosis (D.M.R.D.) | ₹30,000 – ₹5,00,000 |
M.Sc. in Pediatric Nursing | ₹5,000 – ₹1,50,000 |
MD in Anaesthesia | ₹5,00,000 – ₹25,00,000 |
Master in Physiotherapy – Sports Physiotherapy | ₹40,000 –₹2,00,000 |
यह भी पढ़ें :-बी फार्मा की फीस कितनी है?
पैरामेडिकल में सबसे बेस्ट कोर्स कौन सा है?
पैरामेडिकल में सबसे बेस्ट कोर्स की बात की जाए तो ऐसे तो बहुत सारे कोर्स हैं जो अच्छे माने जाते हैं लेकिन यह आप पर भी निर्भर करता है कि आपकी रुचि किस प्रकार के कोर्स में है।
इसके अलावा सबसे अच्छी पैरामेडिकल कोर्स की सूची में से बीएससी नर्सिंग, डिप्लोमा इन मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी और बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी लोकप्रिय पैरामेडिकल कोर्स माने जाते हैं।
आप अपने यूजी डिग्री की पढ़ाई पूरी करने के बाद अपना मनपसंद पैरामेडिकल कोर्स करने के लिए स्वतंत्र होते हैं तथा आप अपना मनपसंद पैरामेडिकल कोर्स को कर सकते हैं।
यदि आप पोस्ट ग्रेजुएट कर चुके हैं तो भी आप पैरामेडिकल कोर्स को कर सकते हैं पोस्ट ग्रेजुएट के छात्रों के लिए पैरामेडिकल कोर्स अलग होते हैं तथा आप आसानी से किसी भी पैरामेडिकल कोर्स को पोस्टग्रेजुएट के बाद कर सकते हैं यह आप पर निर्भर करता है।
यह भी पढ़ें :-बीएससी नर्सिंग करने के फायदे
पैरामेडिकल कितने वर्ष का कोर्स होता है?
डिग्री पैरामेडिकल कोर्स को पूरा करने में 1 वर्ष 6 महीना से लेकर 4 वर्ष तक का समय लग जाता है तथा डिप्लोमा पैरामेडिकल कोर्स को पूरा करने में 1 वर्ष से लेकर 2 वर्ष तक का समय लग जाता है तथा सर्टिफिकेट पैरामेडिकल कोर्स को पूरा करने में लगभग 1 वर्ष से 2 वर्ष के अंदर तक पूरी हो जाती है।
यदि आप 12वीं के बाद पैरामेडिकल कोर्स में दाखिला लेते हैं तो पैरामेडिकल कोर्स 3 वर्ष से 4 वर्ष तक का होता है तथा यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप किस प्रकार के कोर्स को करना चाहते हैं।
कुछ कोर्स को 2 साल में कंप्लीट कराया जाता है तथा कुछ-कुछ कोर्स को कंप्लीट कराने में लगभग 3 वर्ष से 4 वर्ष का समय लग जाता है तो आप जिस प्रकार के कोर्स को करना चाहते हैं समय अवधि उसी प्रकार से होगी।
यदि आप पैरामेडिकल के डिप्लोमा कोर्स को करना चाहते हैं तो डिप्लोमा कोर्स को पूरा करने में 1 वर्ष से 2 वर्ष का समय लग जाता है अर्थात डिप्लोमा कोर्स को पूरा कंपलीट होने में 2 वर्ष का समय लगता है।
वहीं यदि आप पैरामेडिकल के पोस्टग्रेजुएट कोर्स को करना चाहते हैं तो पोस्ट ग्रैजुएट कोर्स को करने में लगभग 2 वर्ष से 3 वर्ष का समय लगता है अर्थात कुछ-कुछ कोर्स को पूरा करने में 2 वर्ष का समय लगता है तो कुछ कोर्स को पूरा करने में 3 वर्ष का समय लगता है।
यह भी पढ़ें :-Gnm की सैलरी कितनी होती है
पारा मेडिकल करने से क्या फायदा है?
पैरामेडिकल कोर्स को करने से मेडिकल के क्षेत्र में बहुत सारे फायदे हैं तो चलिए सबसे पहले हम जानते हैं कि पैरामेडिकल कोर्स कितने प्रकार के होते हैं।
आपको बता दें कि पैरामेडिकल कोर्स को तीन भागों में विभक्त किया गया है जिसमें सबसे पहला डिग्री पैरामेडिकल कोर्स है तथा दूसरा डिप्लोमा पैरामेडिकल कोर्स है तथा तीसरा सर्टिफिकेट पैरामेडिकल कोर्स है।
डिग्री पैरामेडिकल कोर्स को पूरा करने में 1 वर्ष 6 महीना से लेकर 4 वर्ष तक का समय लग जाता है तथा डिप्लोमा पैरामेडिकल कोर्स को पूरा करने में 1 वर्ष से लेकर 2 वर्ष तक का समय लग जाता है तथा सर्टिफिकेट पैरामेडिकल कोर्स को पूरा करने में लगभग 1 वर्ष से 2 वर्ष के अंदर तक पूरी हो जाती है।
चलिए अब हम जानते हैं कि पैरामेडिकल कोर्स को करने के बाद हम अपना करियर कैसे बना सकते हैं तथा पैरामेडिकल कोर्स को करने से हमें क्या-क्या फायदा होते हैं और किस-किस फील्ड में हम कार्य कर सकते हैं और क्या-क्या बन सकते हैं।
- नर्सरी
- मेडिकल लेबोरेटरी टेक्निशियन/टेक्नोलॉजिस्ट
- रेडियोलोजी असिस्टेंट
- ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट
- ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट
- फ़िज़ियोथेरेपिस्ट
- डायग्नोसिस
- रेडियोग्राफी
- डेंटल असिस्टेंट
- MRI टेक्निशियन
- रिहैबिलिटेशन वर्कर
- ऑडिओलॉजिस्ट एंड स्पीच थेरेपिस्ट
- नर्सिंग केयर असिस्टेंट
- नर्सिंग असिस्टेंट
- लेबोरेटरी टेक्निशियन
- एम्बुलेंस अटेंडेंट
ऊपर कुछ लोकप्रिय पैरामेडिकल करियर क्षेत्र के बारे में बताया गया है जिनमें आप अपना करियर बना सकते हैं आप किसी भी फील्ड में जा सकते हैं और अपना करियर बना सकते हैं।
जरुर पढ़ें :सर्जन डॉक्टर कैसे बने
पैरामेडिकल की पढ़ाई कैसे करें?
आपको बता दें कि पैरामेडिकल की पढ़ाई बहुत ज्यादा आसान नहीं होती है कुछ ही प्रतिशत छात्र-छात्राएं पैरामेडिकल में दाखिला लेते हैं और पैरामेडिकल कोर्स को करते हैं।
यदि आप भी पैरामेडिकल कोर्स को करना चाहते हैं तो आप अपना तैयारी जोरों शोरों से शुरू कर दें और यदि आप अभी इंटरमीडिएट की पढ़ाई कर रहे हैं तो आपके लिए बहुत आसान होगी कि आप अभी से अपना तैयारी शुरू करें तथा ग्रेजुएशन कंप्लीट होते होते पैरामेडिकल की पढ़ाई भी कंप्लीट हो जाएगी।
इंटर की पढ़ाई करते समय बायोलॉजी पर ज्यादा ध्यान दें तथा नीट का एग्जाम की तैयारी आप इंटरमीडिएट से ही शुरु कर दें ताकि आपको आगे किसी भी प्रकार का दिक्कत का सामना ना करना पड़े।
आप सभी चीजों का नोट्स बनाकर रखें तथा आप अपने आसपास भी नोट्स को रखें ताकि आप आसानी से उन्हें नोट्स को देखकर अपने माइंड में रख सकते हैं और आपको याद रखने का एक आसान तरीका भी होता है।
और सबसे महत्वपूर्ण चीज है जिन जिन चैप्टर या जिन जिन विषय में आप कमजोर हैं उन चैप्टर है और विषयों को आप बार-बार लगातार पढ़ते रहें ताकि आप आसानी से उन विषयों में परीक्षा में ज्यादा अंक ला पाएं।
जरुर पढ़ें :स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कैसे बनें
किस मेडिकल कोर्स में सबसे ज्यादा सैलरी होती है?
ऐसे मेडिकल के क्षेत्र की बात की जाए तो मेडिकल के सभी क्षेत्रों में सैलरी अच्छी खासी होती है लेकिन यदि सबसे ज्यादा सैलरी की बात की जाए तो एनेस्थेसियोलॉजिस्ट चिकित्सा क्षेत्र की सैलरी सबसे ज्यादा होती है।
इसके अलावा यदि आप सर्जन चिकित्सक बनते हैं तो उसमें भी सबसे अधिक सैलरी दी जाती हैं क्योंकि सर्जन चिकित्सक का कार्य रिस्क भरा होता है।
फिजिशियन डॉक्टर के मुकाबले सर्जन डॉक्टर अधिक पैसे कमाते हैं और सर्जन डॉक्टर की सैलरी भी फिजिशियन डॉक्टर के मुकाबले अधिक होती है।
यदि आप सबसे ज्यादा वेतन पाने वाला डॉक्टर बनना चाहते हैं या मेडिकल के क्षेत्र में जाना चाहते हैं तो आप सर्जन डॉक्टर बन सकते हैं या फिर एनेस्थेसियोलॉजिस्ट चिकित्सा क्षेत्र में जा सकते हैं।
जरुर पढ़ें :जीएनएम के बाद डॉक्टर कैसे बने?
CONCLUSION :- पैरामेडिकल की फीस कितनी है? (Paramedical course ki fees kitni hai)
आज के इस लेख के माध्यम से हमने जाना कि पैरामेडिकल की फीस कितनी है? (Paramedical course ki fees kitni hai) और पैरामेडिकल से संबंधित कई सारे सवालों का जवाब आज हमने जाना।
आज का यह लेख “पैरामेडिकल की फीस कितनी है? (Paramedical course ki fees kitni hai)” आपको कैसा लगा कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं जिसमें पैरामेडिकल से संबंधित कई सारे सवालों का जवाब दिया गया है।
इसके अलावा बिजली आपके मन में किसी प्रकार का पैरामेडिकल से संबंधित सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब देने का प्रयास करूंगा।
धन्यवाद।