जीएसटी सेवा केंद्र कैसे खोलें | GST Seva Kendra Kaise Khole | GST Suvidha Kendra Kaise Khole आज के इस लेख के माध्यम से हम इसी के ऊपर बात करने वाले हैं और साथ ही जीएसटी से संबंधित सभी प्रकार के जानकारी को जानने वाले हैं।
जीएसटी एक प्रकार का कर है जो राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा लिए जाता है, सरकार चलाने के लिए एक बहुत बड़ा राशि जीएसटी से जरिए सरकार के पास आती है।
जीएसटी (GST) का फूल फॉर्म GOODS AND SERVICES TAX होती है, जिसका हिन्दी में मतलब वस्तु एवं सेवा कर होता है। किसी वस्तु या सेवा पर जो कर लिया जाता है, उसे जीएसटी कहा जाता है।
भारत में जीएसटी 1 जुलाई 2017 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लागू किया गया। जीएसटी से पहले सेल पर vat कर लगाया जाता था, लेकिन 1 जुलाई 2017 से vat हटाकर जीएसटी लगाया गया जो अभी तक चल रही है।
जीएसटी (GST) लागू होने के बाद बहुत सारे रोजगार आए हैं। प्राइवेट सेक्टर में भी बहुत रोजगार मिली है लोगों को, वहीं कुछ लोग जीएसटी सेवा केंद्र खोलकर भी अपना सेवा प्रदान कर रहे हैं और पैसे कमा रहे हैं।
इसमे सबसे पहला सवाल यह है कि लोग जीएसटी सेवा केंद्र खोलकर काम करना तो चाहते हैं लेकिन बहुत सारे लोगों को यह पता नहीं है कि जीएसटी सेवा केंद्र कैसे खोलें | GST Seva Kendra Kaise Khole | GST Suvidha Kendra Kaise Khole
तो आज के इस लेख (article) के जरिए हम इसी के ऊपर बात करने वाले हैं, तो आप लेख को पूरा अंत तक पढ़ें ताकि आपको जीएसटी सेवा केंद्र से संबंधित सभी जानकारी मिल सके और आप एक जीएसटी सेवा केंद्र खोल सकें।
Table of Contents
जीएसटी सेवा केंद्र कैसे खोलें | GST Seva Kendra Kaise Khole
भारत में जीएसटी 1 जुलाई 2017 को लागू किया गया। जीएसटी को सभी टैक्सों का जोड़ भी कहा जा सकता है क्योंकि सभी टैक्स को हटाने के बाद सिर्फ एक ही टैक्स आया जिसे जीएसटी कहा जाता है।
जीएसटी सेवा केंद्र खोलने के लिए आपको जीएसटी नेटवर्क में प्राइवेट कंपनी से गुड्स एंड सर्विस टैक्स प्रोवाइडर (GSP) का लाइसेंस लेना पड़ेगा। इन्ही कंपनी की सहायता से कोई भी इच्छुक नागरिक अपना खुद का जीएसटी सेवा केंद्र खोल सकता है।
जीएसटी सेवा केंद्र खोलने के लिए इसकी फ्रेंचाइजी लेना अति आवश्यक होता है और फ्रेंचाइजी (GSP) लाइसेंस वाली कंपनी से ही प्राप्त होती है, फ्रेंचाइजी लेने के बाद आप गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) सेवा केंद्र खोल सकते हैं।
जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लिए आपको कुछ उपकरणों की जरूरत होगी जिसके बगैर आप जीएसटी सुविधा केंद्र नहीं खोल सकते हैं, वह उपकरण निम्नलिखित है।
उपकरणों की सूची
- कंप्यूटर या लैपटॉप
- प्रिंटर
- स्केनर
- इंटरनेट कनेक्शन
- लैमिनेशन मशीन
- फिंगरप्रिंट स्कैनर
- टेबल काउंटर
चलिए अब हम जानते हैं, कि जीएसटी सेवा केंद्र में किस प्रकार की सेवाएं दी जाती है, या जीएसटी सेवा केंद्र में क्या-क्या काम होते हैं, जो कि निम्नलिखित है।
- जीएसटी रजिस्ट्रेशन करना
- रिटर्न फाइल करना
- पैन कार्ड बनाना
- आईटीआर फाइल करना
- आयकर ऑडिट का सुविधा
- अकाउंटिंग और बुक कीपिंग
- उद्योग से संबंधित सभी प्रकार के कार्य
- कर से संबंधित सभी प्रकार के कार्य
यह सब के अलावा भी यहां पर बहुत सारे कार्य हो सकते हैं जैसे फोटो कॉपी करना, स्कैन करना, फोटो निकालना, प्रिंट करना, बिजली बिल भुगतान करना, डीटीएच रिचार्ज करना, मोबाइल रिचार्ज करना इत्यादि।
भारत सरकार के द्वारा जीएसटी लगाने के बाद भारत में व्यापार करने वाले लोगों को बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं बहुत लोगों को जीएसटी का ज्ञान भी नहीं है।
जिन व्यापारियों को जीएसटी का ज्ञान नहीं है वह वह लोग जीएसटी का काम किसी अन्य लोगों से करवाते हैं जैसे कि जीएसटी सेवा केंद्र वाले लोगों से करवाते हैं, ऐसे में जीएसटी सेवा केंद्र वालों के लिए भी रोजगार का एक अवसर प्रदान होता है।
जीएसटी सेवा केंद्र खोलने के लिए बहुत सारी कंपनियां फ्रेंचाइजी देती है और उसके बाद ही आप एक जीएसटी सेवा केंद्र खोल सकते हैं कुछ फ्रेंचाइजी देने वाली कंपनियों का नाम निम्नलिखित है।
- वीके वेंचर
- सीएससी
- वैनविक टेक सलूशन
इन कंपनियों की फ्रेंचाइजी लेकर जीएसटी सेवा केंद्र शुरू कर सकते हैं और अपना काम आरंभ कर सकते हैं।
कुछ कंपनी ऐसे भी होते हैं जो पार्टनरशिप मैं भी वर्क करते हैं जिससे कि आप जीएसटी सेवा केंद्र के एक पार्टनरशिप पर काम करते हैं जिनमें से कुछ कंपनियां निम्नलिखित है।
- बोट्री सॉफ्टवेयर
- मास्टर जीएसटी
- वेप डिजिटल सर्विसेज
- मास्टर इंडिया
आप चाहे तो ऊपर दिए थे इन कंपनियों के साथ अपना पार्टनरशिप पर भी जीएसटी सेवा केंद्र खोलकर लोगों की सेवा कर सकते हैं।
चलिए अब हम जानते हैं कि जीएसटी सेवा केंद्र खोलने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट और योग्यता चाहिए। जीएसटी सेवा केंद्र खोलने के लिए जिन डाक्यूमेंट्स और योग्यता का होना बहुत ही जरूरी है वह निम्नलिखित है।
- GST सेवा केंद्र के लिए सबसे पहले भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- अपने राज्य से जुड़ा स्थाई निवासी प्रमाण पत्र होना चाहिए।
- आवेदक को कम से कम बाहरवीं कक्षा की पढ़ाई करना अनिवार्य है।
- इच्छुक नागरिक को अकाउंट से संबंधित ज्ञान होना चाहिए।
- साथ ही साथ कंप्यूटर में tally और MS Excel का ज्ञान भी होना चाहिए।
- आपके बाद ऊपर बताए गए उपकरण के साथ ही इंटरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए।
- केंद्र खोलने हेतु नागरिक के पास लगभग 100 -150 वर्ग मीटर की जगह होना अभी आवश्यक है।
सिर्फ थोड़े से लागत में आप अपना खुद का चेस्ट सेवा केंद्र खोल सकते हैं। जीएसटी का कार्य बहुत ही बेहतर कार्य होता है इसके लिए आपको कहीं भटकने की भी जरूरत नहीं होती है।
बस आप एक अपना ऑफिस खोल के आसानी से वहीं बैठे कार्य कर सकते हैं तथा ग्राहकों को जीएसटी का ज्ञान देना भी इस केन्द्र की वजह से और भी ज्यादा आसान हो जाता है।
जरुर पढ़ें :-जीएसटी में करियर कैसे बनाएं
GST सुविधा केंद्र कौन खोल सकता है और क्या आवश्यक है?
जीएसटी सुविधा केंद्र कोई भी व्यक्ति खोल सकता है जो 12वीं पास हो और जिनके पास कंप्युटर का ज्ञान हो जैसे = एमएस एक्सल, tally इत्यादि।
जीएसटी सुविधा केंद्र को खोलने के लिए गुड्स एंड सर्विस टैक्स नेटवर्क (GSTN) द्वारा प्राइवेट कंपनीज को Goods & Service Tax Provider (GSP) का लाइसेंस प्रदान किया है। इन कंपनियों के माध्यम से कोई भी व्यक्ति जीएसटी सुविधा केंद्र खोल सकता है।
आप चाहें तो जीएसटी सुविधा केंद्र की फ्रंचाइजी भी लेके जीएसटी सेवा केंद्र खोल सकते हैं। उसके लिए आपको GSP लाइसेंस प्राप्त कंपनियों से संपर्क करनी होगी और फ्रंचाइजी लेनी होगी उसके बाद आप एक जीएसटी सेवा केंद्र खोल सकते हैं।
जरुर पढ़ें :-12 वीं के बाद कंप्यूटर कोर्स सूची
जीएसटी सुविधा केंद्र क्या है (GST Suvidha Kendra Kya Hai)
GST सुविधा केंद्र एक वन स्टॉप गेटवे है जिसके मध्ययम से छोटे और मध्ययम दुकानदारों या व्यक्तियों की मदद करता है, जिसका कारोबार 20 लाख से ऊपर होता है और जो जीएसटी रिटर्न फाइल करवाता है।
जीएसटी सेवा केंद्र का यह काम होता है कि वह जीएसटी से संबंधित सभी प्रकार के प्रॉब्लेम हो सॉल्व करे और जो दुकानदार जीएसटी फाइल करवाता है उसक जीएसटी रिटर्न फाइल समय पर कर दे ताकि लेट फीस से दुकानदार बच सके।
जरुर पढ़ें :-बैंक में कौन-कौन सी जॉब होती है?
जीएसटी को क्या कहते हैं (GST Ko Kya Kahte Hain)
GST एक प्रकार का कर होता है जो वस्तु पर लगता है और जिसको हर उपभोक्ता के द्वारा चुकाया जाता है।
जीएसटी का Full Form होता है- Goods And Services Tax होता है हिन्दी में जीएसटी को माल एवं सेवा कर कहा जाता है।
वस्तुओं की खरीदारी करने पर या सेवाओं का इस्तेमाल करने पर जीएसटी चुकाना पड़ता है। पहले मौजूद कई तरह के टैक्सों (Excise Duty, VAT, Entry Tax, Service Tax वगैरह ) को हटाकर, उनकी जगह पर एक टैक्स 1 जुलाई 2017 को लाया गया जिसको GST (Goods And Services Tax) कहा जाता है।
जरुर पढ़ें :-कॉमर्स में कौन-कौन सी जॉब होती है?
जीएसटी कितने प्रकार का होता है (GST Kitne Prakar Ka Hota Hai)
जीएसटी वस्तु एवं सेवा कर मुखयतः तीन प्रकार के होते हैं, लेकिन यदि वस्तु केंद्र शासित प्रदेश से खरीद बिक्री होती है तो एक और जीएसटी लगता है, तो चलिए जानते हैं कि जीएसटी कितने प्रकार के होते हैं, जो कि निम्नलिखित है :-
- CGST (केंद्रीय माल एवं सेवा कर)
- SGST (राज्य वस्तु एवं सेवा कर)
- IGST (एकीकृत माल एवं सेवा कर)
- UTGST (केंद्र शासित प्रदेश माल एवं सेवा कर)
जरुर पढ़ें :-डाटा एंट्री कोर्स कितने साल का होता है
CONCLUSION:-
दोस्तों, हम उम्मीद करते है कि आज के इस लेख (article) के माध्यम से आप लोग समझ गए होंगे कि “जीएसटी सेवा केंद्र कैसे खोलें | GST Seva Kendra Kaise Khole | GST Suvidha Kendra Kaise Khole” जिसकी पुरी जानकारी इस लेख के माध्यम से देने का कोशिश किया हूं।
यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो “जीएसटी सेवा केंद्र कैसे खोलें | GST Seva Kendra Kaise Khole | GST Suvidha Kendra Kaise Khole” तो आप WhatsApp, Facebook के जरिये Share भी कर सकते हे ताकि और भी Students को जानकारी मिल पाए।
आपके मन में कोई सवाल एवं सुझाव हो तो Comments Box में आप पोस्ट कर के हमे पूछ सकते हैं, जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देने का प्रयास करूंगा, धन्यवाद।
यह भी पढ़ें :-