कोबरा कमांडो कैसे बने | Cobra Commando Kaise Bane

आज के इस लेख (article) के माध्यम से हम जाने वाले हैं कि “कोबरा कमांडो कैसे बने | Cobra Commando Kaise Bane” और कोबरा कमांडो से संबंधित सभी प्रकार के सवालों का जवाब जानने वाले हैं।

कोबरा कमांडो को सबसे खतरनाक कमांडो में से एक माना जाता है और इसकी ट्रेनिंग भी बहुत कठिन होती है, इसलिए कोबरा कमांडो बनना हर किसी के बस की बात नहीं है।

कोबरा कमांडो उग्रवादियों एवं विद्रोहियों से निपटने के लिए एक विशेष बल है यह किसी भी गुरिल्ला या जंगल युद्ध जैसे ऑपरेशनओं में दृढ़ता पूर्वक कार्यवाही के लिए विशिष्ट  है।

आपको बता दें कि वर्ष 2008 से 2011 के दौरान 10 कोबरा बटालियन को प्रशिक्षित एवं उपकरणों से सुसज्जित कर छत्तीसगढ़, बिहार, उड़ीसा, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, असम और मेघालय के सभी वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित क्षेत्रों में तैनात किया गया था।

यह देश भर के सर्वोत्तम केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में से एक है, जिन्हें जंगल में विद्रोहियों से लड़ाई लड़ने और जीतने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है। कोबरा सीआरपीएफ का नक्सल विरोधी अभियानों के लिए एक विशेष बल है।

कोबरा कमांडो कैसे बने | Cobra Commando Kaise Bane | Cobra ka Full Form Kya Hai | Cobra Commando ka Vetan Kitna Hota Hai | Bharat mein Cobra Commando Kitne Hain | Cobra ki Sthapna Kab Hui Thi | Cobra Commando Kaun Hota Hai
कोबरा कमांडो कैसे बने | Cobra Commando Kaise Bane

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि कोबरा कमांडो की दुश्मनों से लड़ने की शैली अब विदेश तक पहुंच गई है, जो हमारे देश भारत के लिए बहुत ही अच्छी ख़बर है। 

यही वजह है कि यह विश्व की बड़ी सेनाओं पर प्रतिनिधित्व करने वाले अमेरिका, रूस और इजरायल की फोर्स को गोरिल्ला वार के गुण सिखा रहे हैं।

इसका गठन सितंबर 2008 में नक्सलवाद की समस्या से निपटने के लिए किया गया था। मिजोरम छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में इसने ऐसे-ऐसे मुश्किल ऑपरेशन को अंजाम दिया, जिनसे नक्सलवादियों की जड़े हिल गई।

यदि आप भी एक कोबरा कमांडो बनना चाहते हैं और आपके मन में यह सवाल है कि “कोबरा कमांडो कैसे बने | Cobra Commando Kaise Bane” तो आप इस लेख को पूरा अंत तक पढ़ें ताकि आपको कोबरा कमांडो से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी बारिकी से समझ में आ जाए।

कोबरा कमांडो कैसे बने | Cobra Commando Kaise Bane

कोबरा कमांडो बनने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से Matriculation या 12वीं पास होना चाहिए। 

उसके बाद SSC GD Constable में आवेदन करना होगा, SSC GD Constable में आवेदन करने के लिए Candidate की आयु सीमा (Age Limit) 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

आरक्षित श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में कुछ छूट दी गई है, जो कि इस प्रकार से है। :-

श्रेणीआयु में छूट
एससी/एसटी5 वर्ष
ओबीसी3 वर्ष
पूर्व सैनिक3 वर्ष
दिव्यांग (अनारक्षित)5 वर्ष
दिव्यांग (ओबीसी)8 वर्ष
01 जनवरी 1980 से 31 दिसंबर 1981 तक जम्मू और कश्मीर में रहने वाले निवासी के लिए5 वर्ष

सीबीटी (Computer Based Test) में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को पीईटी (PET) के लिए बुलाया जाएगा। जोकि दौड़ में शामिल होंगे। आपलोगों को बता दूं कि पुरुष और महिला के लिए SSC GD Constable PET Eligibility Criteria अलग अलग है।

श्रेणीपुरूषमहिला
अखिल भारतीय उम्मीदवार24 मिनट में 05 किलोमीटर08 मिनट 30 सेकंड में 1.6 किमी
लद्दाख क्षेत्र के उम्मीदवार06 मिनट 30 सेकंड में 01 मील की दूरी तय करना04 मिनट में 800 मीटर

SSC GD Constable एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया निम्नलिखित है :-

श्रेणीउंचाई (cm)
पुरुषमहिला
General, SC और OBC श्रेणी के लिए170157
ST श्रेणी के लिए162.5150
उत्तर-पूर्वी राज्यों अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा तथा नक्सल/वामपंथी उग्रवाद प्रभावित जिलों के ST श्रेणी के लिए160147.5
कुमाऊँ, गढ़वाल, डोगरा, मराठा श्रेणी के उम्मीदवार के लिए और असम, हिमाचल प्रदेश और जम्मू और कश्मीर राज्य के निवास धारकों के लिए165155

ऊपर दिए सभी को स्टेप बाय स्टेप फ़्लो करने के बाद आप एक कोबरा कमांडो बनने के लिए एलिजिबल हो जाते हैं और यदि आप मेहनत करके पढ़ाई करते हैं तो आप एक कोबरा कमांडो बन सकते हैं। 

यह भी पढ़ें :-इंडियन आर्मी की सैलरी कितनी होती है

कोबरा कमांडो का वेतन कितना होता है? (Cobra Commando ka Vetan Kitna Hota Hai)

कोबरा कमांडो का वेतन के बारे में बात किया जाए तो इसमें सबका वेतन अलग अलग होता है, पद अथवा एक्सपीरियंस के हिसाब से वेतन बढ़ता है।

एक एनएसजी कमांडो की सैलरी 84,000 से लेकर 2.5 लाख रुपए प्रति महीने तक होती है।  औसत वेतन प्रतिमाह लगभग डेढ़ लाख रुपए मिलता है। 

इसके अलावा भी की प्रकार कि सुविधाएं एक कोबरा कमांडो को मिलती है और साथ ही कई तरह से एलावेंस भी कोबरा कमांडो को दिया जाता है।

जरुर पढ़ें :-इंडियन आर्मी में डॉक्टर कैसे बने?

भारत में कोबरा कमांडो कितने हैं? (Bharat mein Cobra Commando Kitne Hain)

कोबरा कमांडो दुनिया की सबसे बेहतर पैरामिलिट्री फोर्स में से एक है।  इसका गठन 2008 में हुआ था।  इन्हें विशेष गोरिल्ला ट्रेनिंग दी जाती है, जिसके माध्यम से ये भेष बदलने और घात लगाकर हमला करने में माहिर होते हैं। 

राष्ट्रपति और दिल्ली की संसद की सुरक्षा भी इनके जिम्मे है, साथ ही इन्हें नक्सलियों से लोहा लेने के लिए भी भेजा जाता है तथा कई प्रकार के खतरनाक ऑपरेसन के लिए कोबरा कमांडो को भेजा जाता है। 

भारत में कोबरा कमांडो कितने हैं इसके बारे में बात किया जाए तो आपको यह बात दें कि वर्ष 2008 से 2011 के बीच 10 कोबरा बटालियन को प्रशिक्षित किया गया तथा उपकरणों से सुसज्जित किया गया।  

जिनको छत्तीसगढ़, बिहार, उड़ीसा, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, असम और मेघालय के सभी वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित क्षेत्रों में तैनात किया गया।

यह भी पढ़ें :-कर्नल की सैलरी कितनी होती है

कोबरा कमांडो कौन होता है? (Cobra Commando Kaun Hota Hai)

कोबरा कमांडो (कमाण्डों बटालियन फॉर रेजोल्‍यूट एक्‍शन) उग्रवादियों एवं विद्रोहियों से निपटने के लिए गुरिल्ला व जंगल युद्ध जैसे ऑपरेशनों में दृढ़तापूर्वक कार्रवाई के लिए गठित किया गया एक विशेष बल बल होता है। 

“जंगल के योद्धा” के रूप में प्रसिद्ध इन विशेष जवानों का चयन CRPF के जवानों में से किया जाता है। इन जवानों को खतरनाक ऑपरेसन के लिए भेजा जाता है। 

इनको कड़ी मेहनत करने के बाद कोबरा कमांडो के पद पर बिठाया जाता है, बहुत काम लोग इस पद पर जा पते हैं, क्युकी इसकी प्रशिक्षण भी काफी हार्ड होती है। 

यह भी पढ़ें :-BSF कैसे ज्वाइन करें

कोबरा का फुल फॉर्म क्या है? (Cobra ka Full Form Kya Hai)

COBRA का फूल फॉर्म Commando Battalion for Resolute Action होता है, जिनको गोरिल्ला और जंगल युद्ध में कुशल भारत के केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF ) की एक विशेष इकाई मानी जाती है। 

मूल रूप से नक्सली समस्या का सामना करने के लिए स्थापित, असभ्य युद्ध में शामिल किसी भी विद्रोही समूह को संबोधित करने के लिए कोबरा तैनात किया गया है, जिसको कोबरा कमांडो कहा जाता है।

यह भी पढ़ें :-ब्लैक कैट कमांडो कैसे बने

कोबरा की स्थापना कब हुई थी? (Cobra ki Sthapna Kab Hui Thi)

कोबरा की स्थापना की बात किया जाए तो1986 में भारत सरकार द्वारा एक बड़ा कदम उठाया गया, जो उपभोक्ता सुरक्षा अधिनियम 1986 कानून का बनना था, जो COPRA के नाम से प्रसिद्ध है।

लेकिन कोबरा की स्थापना भारत सरकार ने वाइड यू.ओ. संख्‍या 16011/5/200-PF.IV दिनांक 12/09/2008, विद्रोहियों और आंतकियों के साथ निपटने के लिए गुरिल्‍ला/जंगल वॉरफेयर तरह के ऑपरेशन के लिए कठोर कार्यवाही करने के लिए कमांडो बटालियन (कोबरा) की स्‍थापना हेतू मंजूरी दी है। 

सरकार ने नीचे दी गई अनुसूची के अनुसार तीन सालों में, एक पुलिस महानिरीक्षक के नेतृत्‍व में इन बटालियनों के लिए एक सेक्‍टर मुख्‍यालय के साथ, सीआरपीएफ में कोबरा की 10 असंलग्‍न बटालियन की स्‍थापना को मंजूरी दी थी :-

  • 2008-09 : 02 (दो) बटालियन और सेक्‍टर मुख्‍यालय, कोबरा
  • 2009-10 : 04 (चार) बटालियन
  • 2010-11 : 04 (चार) बटालियन

जरुर पढ़ें :-बीएसएफ की सैलेरी कितनी है?

Conclusion

दोस्तों, हम उम्मीद करते है कि आज के इस लेख (article) के माध्यम से आप लोग समझ गए होंगे कि “कोबरा कमांडो कैसे बने | Cobra Commando Kaise Bane” जिसकी पुरी जानकारी इस लेख के माध्यम से देने का कोशिश किया हूं।

यदि आपको यह जानकारी “कोबरा कमांडो कैसे बने | Cobra Commando Kaise Bane” अच्छी लगी हो तो आप  WhatsApp, Facebook के जरिये Share भी कर सकते हे ताकि और भी Students को जानकारी मिल पाए।

आपके मन में कोई सवाल एवं सुझाव हो तो Comments Box में आप पोस्ट कर के हमे पूछ सकते हैं, जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देने का प्रयास करूंगा, धन्यवाद।

यह भी पढ़ें :-

  1. जीएनएम के बाद डॉक्टर कैसे बने?
  2. पुलिस की सैलरी कितनी होती है?
  3. बीएसएफ की सैलेरी कितनी है?
  4. 12वीं के बाद शिक्षक (Teacher) कैसे बने?
  5. कॉमर्स में कौन-कौन सी जॉब होती है?

2 thoughts on “कोबरा कमांडो कैसे बने | Cobra Commando Kaise Bane”

  1. क्या सामान्य कोटि का व्यक्ति कोबरा कमांडो बन सकता है?

    Reply

Leave a Comment